Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Maharashtra: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी MVA गठबंधन दल, अजित पवार ने बताया कैसे करेंगे उम्मीदवारों का चुनाव

Maharashtra: 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी MVA गठबंधन दल, अजित पवार ने बताया कैसे करेंगे उम्मीदवारों का चुनाव

मुंबई: 224 विधानसभा सीटों वाले दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में बीजेपी की हार और कांग्रेस की जीत ने देश के कई राज्यों में सियासी सुगबुगाहट को हवा दे दी है. वहीं कर्नाटक चुनाव का सबसे ज्यादा असर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र पर पड़ा है. यहां पर विपक्ष की भूमिका में बैठी महाविकास अघाड़ी दल के नेताओं […]

Advertisement
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी MVA गठबंधन दल
  • May 15, 2023 10:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: 224 विधानसभा सीटों वाले दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में बीजेपी की हार और कांग्रेस की जीत ने देश के कई राज्यों में सियासी सुगबुगाहट को हवा दे दी है. वहीं कर्नाटक चुनाव का सबसे ज्यादा असर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र पर पड़ा है. यहां पर विपक्ष की भूमिका में बैठी महाविकास अघाड़ी दल के नेताओं ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरु कर दिया है. एनसीपी के प्रमुख नेता अजित पवार ने बताया है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में उम्मीदवारों का चुनाव कैसे किया जाएगा.

MVA गठबंधन ने तैयार की खास रणनीति

बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एनसीपी नेता अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी दल के उम्मीदवारों का चुनाव कैसे किया जाएगा. एनसीपी नेता ने बताया है कि, ‘ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए एक पैनल बनाया जाएगा. इस पैनल में प्रत्येक सहयोगी दल के दो प्रमुख सदस्य मौजूद होंगे.’ उन्होंने आगे कहा है कि इस रणनीति के साथ हम सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को चुनौती दे सकते हैं.

शरद पवार के घर MVA की प्रमुख बैठक

दरअसल कर्नाटक में कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटों में जीत दर्ज करके प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. इस जीत ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी दल में जान फूंक दी है. महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस गठबंधन वाली महाविकास अघाड़ी दल की 14 मई के दिन बैठक की गई थी. ये बैठक एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर हुई थी. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद हुई इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे में चर्चा हुई.

ऐसा है महाराष्ट्र का सियासी समीकरण

गौरतलब है कि एनडीए गठबंधन शासित राज्य महाराष्ट्र में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीट है. इसमें से बीजेपी ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे नंबर पर अविभाजित शिवसेना थी, जिसके खाते में 18 सीट गई थी. वहीं शरद पवार प्रमुख एनसीपी महाराष्ट्र में 4 सीट और कांग्रेस पार्टी ने 1 सीट जीती थी.


Advertisement