Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan: जो इमरान ने किया वो आतंकी भी नहीं करते… मरियम नवाज़ का बड़ा बयान

Pakistan: जो इमरान ने किया वो आतंकी भी नहीं करते… मरियम नवाज़ का बड़ा बयान

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और PTI के अध्यक्ष इमरान खान की रिहाई के विरोध में इस समय पाक सरकार ने मोर्चा खोल दिया है. कोर्ट के आदेश का विरोध करते हुए सत्तारूढ़ सरकार के कई नेता सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये प्रदर्शन पाकिस्तान डेमोक्रेट मूवमेंट (पीडीएम) की […]

Advertisement
Pakistan: जो इमरान ने किया वो आतंकी भी नहीं करते… मरियम नवाज़ का बड़ा बयान
  • May 15, 2023 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और PTI के अध्यक्ष इमरान खान की रिहाई के विरोध में इस समय पाक सरकार ने मोर्चा खोल दिया है. कोर्ट के आदेश का विरोध करते हुए सत्तारूढ़ सरकार के कई नेता सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये प्रदर्शन पाकिस्तान डेमोक्रेट मूवमेंट (पीडीएम) की अगुवाई में हो रहा है जिसमें कई बड़े नेता भी शामिल हैं. इन्हीं बड़े नेताओं में से एक नाम सत्तारूढ़ पीएमएल-एन पार्टी की वरिष्ठ नेता मरियम नवाज का भी शामिल है.

सुप्रीम कोर्ट के बाहर दिया संबोधन

सोमवार को इस्लामाबाद में सुप्रीम कोर्ट के बाहर जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए मरियम नवाज ने कहा कि ‘आज इस इमारत (SC) के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं. मैं उमर अता बंदियाल साहब से पूछती हूं कि क्या आप लोगों के इस जमावड़े को देखकर खुश हैं. आइए, उमर अता बंदियाल साहिब, पाकिस्तान के इन असल लोगों को देखिए. ये आज यहां आपसे सवाल करने आए हैं.’

दुश्मन भी नहीं करता…

इसके अलावा बंदियाल पर मरियम ने पाकिस्तान में न्यायिक मार्शल लॉ थोपने का आरोप लगाया है. मरियम ने आगे कहा कि आज जब सेना लोकतंत्र और पाकिस्तान के संविधान के साथ है तो इस इमारत से पांचवा मार्शल लॉ, न्यायिक मार्शल लॉ थोपा जा रहा है.मरियम ने आगे कहा कि ‘हम जजों, न्यायपालिका और कानून का सम्मान करते हैं. आज, हम उन जजों की बात नहीं करेंगे, जो कानून और संविधान का पालन करते है.’ सुप्रीम कोर्ट के बाहर से जनता को संबोधित करते हुए मरियम ने कहा कि PTI अध्यक्ष इमरान खान जो कर रहे हैं, वैसा कोई आतंकी या पाकिस्तान के दुश्मन भी नहीं करते.

इमरान को फांसी देने की मांग

दूसरी ओर सोमवार को पकिस्तान की नेशनल असेंबली में ये मांग विपक्ष के नेता ने उठाई है. नेता राजा रियाज अहमद खान ने बीते दिन हुए बवाल को लेकर कहा कि इमरान खान को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए. लेकिन उनका अदालत ऐसे स्वागत कर रही है जैसे वह उनके दामाद हो. दूसरी ओर इमरान खान की रिहाई को लेकर सरकार और मुल्क के चीफ जस्टिस के बीच तल्खी बढ़ गई है. पाकिस्तान के चीफ जस्टिस के खिलाफ सरकार निंदा प्रस्ताव लाने पर मुहर लगा चुकी है.

Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

Advertisement