Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Karnataka : डीके शिवकुमार को सीएम बनाकर मुश्किल में पड़ सकती है कांग्रेस

Karnataka : डीके शिवकुमार को सीएम बनाकर मुश्किल में पड़ सकती है कांग्रेस

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव के नजीते आ गए है और कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. 42 प्रतिशत वोट के साथ कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं बीजेपी को 66 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. वहीं क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस को भारी नुकसान हुआ है उसको सिर्फ 19 सीटों […]

Advertisement
(कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार)
  • May 15, 2023 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव के नजीते आ गए है और कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. 42 प्रतिशत वोट के साथ कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं बीजेपी को 66 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है. वहीं क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस को भारी नुकसान हुआ है उसको सिर्फ 19 सीटों पर ही जीत मिली है.

नतीजे आने के बाद कांग्रेस में सीएम को लेकर रस्साकशी चल रही है. सीएम के रेस में 2 नामों की चर्चा सबसे अधिक है. पहला नाम पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार की. डीके शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय से आते है वहीं सिद्धारमैय कुरुबी समजा से आते है. अगर कांग्रेस डीके शिवकुमार को सीएम बनाती है तो उसके लिए खतरा हो सकता है.

कद्दवार नेता हैं शिवकुमार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बारे में कहा जाता है कि वे कांग्रेस के लिए हनुमान का काम करते है. जब वे अपना पहला चुनाव लड़ा था तो उनको अपनी जमीन को गिरवी रखना पड़ा था. लेकिन उसके बाद उनकी संपत्ति में बहुत ही तेजी से इजाफा हुआ. मौजूदा समय में उनके पास 1200 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति है. डीके शिवकुमार कई एजेंसियों के रडार पर है फिलहार उनके ऊपर सीबीआई ने मामला दर्ज किया है और वे फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहे है. मौजूदा समय में डीके शिवकुमार के ऊपर 19 मामले दर्ज है जिसमें आय से अधिक संपत्ति और कई अन्य मामलें है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस को यही डर लग रहा है कि अगर उनको सीएम बनाया गया तो केंद्रीय एजेंसियां शिकंजा कस सकती है. इसलिए कांग्रेस डीके शिवकुमार को सीएम नहीं बनानी चाहती है. अगर सीएम रहते डीके शिवकुमार गिरफ्तार हो गए तो बीजेपी इसको बखूबी भूना लेगी इसलिए कांग्रेस सीएम बनाने से बच रही है. क्योंकि आने वाले कुछ महीनों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भी है.

Advertisement