Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Haryana Board: 12वीं का रिजल्ट जारी, 498 नंबर लाकर नैंसी ने किया टॉप

Haryana Board: 12वीं का रिजल्ट जारी, 498 नंबर लाकर नैंसी ने किया टॉप

चंडीगढ़। हरियाणा बोर्ड के 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार 2023 रिजल्ट में एक छात्रा ने टॉप किया है. इस परीक्षा में 500 में से 498 नंबर लाने वाली छात्रा ने किया टॉप किया है, जिसका नाम नैंसी बताया जा रहा है. 81.56 फीसदी छात्रों ने किया पास राज्य में […]

Advertisement
12वीं का रिजल्ट जारी, 498 नंबर लाकर नैंसी ने किया टॉप
  • May 15, 2023 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़। हरियाणा बोर्ड के 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार 2023 रिजल्ट में एक छात्रा ने टॉप किया है. इस परीक्षा में 500 में से 498 नंबर लाने वाली छात्रा ने किया टॉप किया है, जिसका नाम नैंसी बताया जा रहा है.

81.56 फीसदी छात्रों ने किया पास

राज्य में 12वीं का रिजल्ट हरियाणा बोर्ड ऑफ एजुकेशन की तरफ से जारी किया गया है. इस बार 2023 में 12वीं कक्षा में कुल 263,409 छात्रों ने अप्लाई किया था. वहीं इसमें 81.56 फीसदी बच्चों ने पास किया है. इसी में भिवानी की निवासी नव भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नैंसी नाम छात्रा ने टॉप किया है, नैंसी ने 500 में से कुल 498 नंबर लाए हैं. वहीं अगर दूसरे स्थान की बात करें तो इसमें करनाल की रहने वाली जसमीत कौर का नाम आता है, जिन्होंने कुल 497 अंक लाए हैं.

Advertisement