Advertisement

छत्तीसगढ़: रायपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और पिकअप की टक्कर में छह की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां रायपुर-बलौदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 20 से 25 लोग घायल भी हो गए। छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे बताया जा रहा है कि हादसा […]

Advertisement
छत्तीसगढ़: रायपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और पिकअप की टक्कर में छह की मौत
  • May 15, 2023 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां रायपुर-बलौदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 20 से 25 लोग घायल भी हो गए।

छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे

बताया जा रहा है कि हादसा रायपुर के पलारी पुलिस थाना इलाके के गोडा पुलिस के पास हुआ है। पिकअप पर सवार लोग छठी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच महिलाओं और एक मासूम की मौत हो गई, जबकि 20-25 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धमतरी में भी हुआ था हादसा

बता दें कि इससे पहले 3 मई को राज्य के धमतरी जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई थी। सभी मृतक बोलेरो गाड़ी से एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजे देने की घोषणा की थी।

Advertisement