Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: जमीन विवाद को लेकर शादी के एक दिन पहले ही दूल्हे को पीट-पीटकर मार डाला

बिहार: जमीन विवाद को लेकर शादी के एक दिन पहले ही दूल्हे को पीट-पीटकर मार डाला

पटना: बिहार के आरा जिला के नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर में जमीन विवाद को लेकर शादी के एक दिन पहले दूल्हे को रोड से पीट-पीटकर मार डाला। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच तुरंत शुरू […]

Advertisement
groom's murder
  • May 15, 2023 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के आरा जिला के नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर में जमीन विवाद को लेकर शादी के एक दिन पहले दूल्हे को रोड से पीट-पीटकर मार डाला। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच तुरंत शुरू कर दी. मृतक की पहचान शिक्षक मनीष सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सोमवार (15 मई) को मृतक शिक्षक मनीष सिंह का शादी होने वाला था।

डीएवी स्कूल के टीचर थे मनीष सिंह

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर के रहने वाले रिटायर्ड दरोगा गोपाल जी सिंह के 30 वर्षीय पुत्र मनीष सिंह डीएवी स्कूल के टीचर थे। मृतक मनीष सिंह का परिवार मूल रूप से कारनामेपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव के रहने वाला है।

सोमवार को होने वाली थी शादी

बताया जा रहा है कि मनीष सिंह का शादी सोमवार को होने वाली थी और उनका हल्दी की रस्म बीते रविवार को था। इसी दौरान जमीनी विवाद को लेकर पाटीदारों ने रोड से जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद मनीष सिंह का गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए आरा अस्पताल से पटना ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

खुशियों की जगह मातम

इस संबंध में पुलिस ने कहा कि आरोपियों को ढूंढने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. जो इस घटना को अंजाम देने के बाद आरा जिले से फरार है। वहीं मनीष सिंह के घर में खुशियों की जगह रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement