Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 26 मई को खत्म हो रहा पूर्व CBI डायरेक्टर एस के जायसवाल का कार्यकाल, 1985 बैच के थे आईपीएस

26 मई को खत्म हो रहा पूर्व CBI डायरेक्टर एस के जायसवाल का कार्यकाल, 1985 बैच के थे आईपीएस

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 26 मई को खत्म हो रहा है. ये 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. अब इनकी जगह प्रवीण सूद की नए सीबीआई डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति हुई है. महाराष्ट्र कैडर में थे IPS अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल ने सीबीआई […]

Advertisement
पूर्व सीबीआई डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल
  • May 14, 2023 9:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 26 मई को खत्म हो रहा है. ये 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. अब इनकी जगह प्रवीण सूद की नए सीबीआई डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति हुई है.

महाराष्ट्र कैडर में थे IPS अधिकारी

सुबोध कुमार जायसवाल ने सीबीआई डायरेक्टर का पद 26 मई 2021 को संभाला था, इससे पहले वो मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. पीएम, सीजेआई और लोकसभा के प्रतिपक्ष के नेता की एक चयन समिती ने इनकी नियुक्ती की थी, सीबीआई डायरेक्टर के पद पर 2 साल के लिए नियुक्ती होती है, वहीं इसके कार्यकाल को 5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है.

प्रवीण सूद बने नए CBI डायरेक्टर

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई के नए अध्यक्ष प्रवीण सूद होंगे. पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली हाई पावर कमिटी ने तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए थे. अब इसमें से कर्नाटक के विवादित डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. केंद्रीय कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने प्रवीण के नियुक्ति का आदेश दिया है.

पद के लिए सबसे आगे थे सूद

बता दें कि शनिवार को सीबीआई चीफ के लिए हाईलेवल मीटिंग की गई थी. इस मीटिंग में पीएम मोदी के साथ चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल थे. ये कमेटी ही जांच ब्यूरो के नए अध्यक्ष का चुनाव करती है. सीबीआई के नए चीफ 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, फिलहाल नए पद को संभालने से पहले वो कर्नाटक के डीजीपी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. दरअसल इनका नाम सीबीआई डायरेक्टर की रेस में पहले से ही सबसे आगे चल रहा था.

Advertisement