नई दिल्ली. नेट न्यूट्रेलिटी पर चल रहे विवाद के बीच फ्लिपकार्ट ने खुद को एयरटेल के जीरो प्लान से अलग कर लिया है. फ्लिपकार्ट ने ट्विटर के जरिए लोगों को इस बात की सूचना दी और कहा कि नेट न्यूट्रैलिटी के मुद्दे पर वो देश के लोगों के साथ है. इससे पहले एयरटेल और फ्लिपकार्ट ने 'एयरटेल जीरो' के तहत एक डील साइन की थी.
नई दिल्ली. नेट न्यूट्रेलिटी पर चल रहे विवाद के बीच फ्लिपकार्ट ने खुद को एयरटेल के जीरो प्लान से अलग कर लिया है. फ्लिपकार्ट ने ट्विटर के जरिए लोगों को इस बात की सूचना दी और कहा कि नेट न्यूट्रैलिटी के मुद्दे पर वो देश के लोगों के साथ है. इससे पहले एयरटेल और फ्लिपकार्ट ने ‘एयरटेल जीरो’ के तहत एक डील साइन की थी.
डील तोड़ने के बाद फ्लिपकार्ट ने बयान दिया है, ‘फ्लिपकार्ट नेट न्यूट्रेलिटी में यकीन रखता है और इसी की वजह से डिजीटल दुनिया में हमने अपनी यह जगह बना पाई है. पिछले कुछ सालों से जीरो प्लान के मुद्दे को लेकर बड़े स्तर पर बहस जारी है. हम इसे गहराई से समझते हैं. इसलिए हमने एयरटेल जीरो प्लेटफॉर्म से खुद को अलग कर लिया है.’