Advertisement

बीच सड़क पर मां ने बेटे को सिखाया सबक, देखिए वीडियो

नई दिल्ली: माता-पिता अपने बच्चों पर बहुत ध्यान रखते है. इसके बावजूद भी कई बार कुछ बच्चे जाने-अनजाने गलती कर बैठते हैं, जिससे माता-पिता का दिल टूट जाता है. इन दिनों एक ऐसी ही मां और बेटे का एक वीडियो देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक मां अपने बेटे को बीच रास्ते […]

Advertisement
बीच सड़क पर मां ने बेटे को सिखाया सबक, देखिए वीडियो
  • May 14, 2023 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: माता-पिता अपने बच्चों पर बहुत ध्यान रखते है. इसके बावजूद भी कई बार कुछ बच्चे जाने-अनजाने गलती कर बैठते हैं, जिससे माता-पिता का दिल टूट जाता है. इन दिनों एक ऐसी ही मां और बेटे का एक वीडियो देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में एक मां अपने बेटे को बीच रास्ते सबक सिखाती नजर आ रही है. इस दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है।

वीडियो में एक मां बीच सड़क पर ही बाइक सवार बेटे की गाड़ी रुकवाकर उसे हेलमेट ना पहनने पर डांटती दिखाई दे रही है. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान हो जाते है कि आखिर माजरा क्या है, लेकिन जब मां अपने बच्चों को हेलमेट लगाने के बारे में समझाते है तब पुलिसकर्मी सारा मामला समझ जाते हैं. इस दौरान मां अपने बेटे को दो-चार थप्पड़ भी जड़ देती है. इसके बाद बेटा ने अपनी मां से कहता है कि पास में ही जा रहा हूं, इसलिए हेलमेट लगाने की क्या आवश्यकता है. तब मां कहती है कि हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है क्योंकि हादसा कहकर नहीं आती है।

https://twitter.com/HasnaZarooriHai/status/1656630481037713409?s=20

इस वीडियो को @HasnaZarooriHai नाम के ट्विटर पेज पर अपलोड किया गया है. अपलोड होने के बाद अबतक इस वीडियो को 58 हजार से अधिक लोगों ने देख चुका है. वहीं इस वीडियो को 1 हजार से अधिक लोग लाइक भी किया हैं. 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मम्मी ने चलान से बचा लिया भाई. दूसरे यूजर ने लिखा कि यदि मां बाप सख्त हो जाए तो बच्चे अनुशासन में रहने लगेंगे, फिर क्या रोड एक्सिडेंट, मार पीट,अपराध आदि सब नियंत्रण में हो जाएगा।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement