Advertisement

Karnataka: मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली के लिए रवाना, कल तक हो सकता है सीएम के नाम का ऐलान

बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव के ऐतिहासिक परिणाम आ चुके हैं। कांग्रेस 224 सीटों में से 136 पर अपनी जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। उधर, बीजेपी को इस बार महज 65 सीटों पर संतोष करना पड़ा। इस बीच राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर दावेदारी तेज हो गई है। फिलहाल कर्नाटक के […]

Advertisement
Karnataka: मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली के लिए रवाना, कल तक हो सकता है सीएम के नाम का ऐलान
  • May 14, 2023 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु। कर्नाटक चुनाव के ऐतिहासिक परिणाम आ चुके हैं। कांग्रेस 224 सीटों में से 136 पर अपनी जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। उधर, बीजेपी को इस बार महज 65 सीटों पर संतोष करना पड़ा। इस बीच राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर दावेदारी तेज हो गई है।

फिलहाल कर्नाटक के सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम सबसे आगे चल रहा है। जहां डीके शिवकुमार कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष हैं तो वहीं पूर्व सीएम सिद्धारमैया कर्नाटक के बड़े नेता माने जाते हैं। ऐसे में दोनों में से किसी एक को चुनना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।

इस बीच कांग्रेस के अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है। यहां वह राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा जानकारी है कि दिल्ली रवाना होने से पहले खड़गे ने फोन के जरिए सोनिया और राहुल गांधी से बात की है।

कल हो सकता है सीएम के नाम का ऐलान

इस बीच कर्नाटक का सीएम कौन बनेगा इसे लेकर कांग्रेस के सांसद नासिर हुसैन ने कहा कि, आज सीएम के नाम का ऐलान नहीं हो पाएगा। सीएम के नाम का ऐलान कल तक हो सकता है। शाम तक खड़गे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ चर्चा करेंगे इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

शाम को विधायक दल की बैठक

बता दें, कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए आज शाम कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बताया कि आज शाम 6:30 बजे बेंगलुरु के होटल शंग्री-ला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक का जो भी नतीजा निकलेगा। उस पर हाई कमान के साथ चर्चा की जाएगी।

Advertisement