बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझान सामने आने के बाद कांग्रेस अब तेज हो गई है. कांग्रेस की जीत की संभावनाएं अब बढ़ गई हैं जहां कांग्रेस ने ना केवल एग्जिट पोल बल्कि शुरूआती रुझानों में भी भाजपा या जेडीएस से अधिक सीटें जीती हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा के कई दिग्गज चेहरे राज्य विधानसभा […]
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझान सामने आने के बाद कांग्रेस अब तेज हो गई है. कांग्रेस की जीत की संभावनाएं अब बढ़ गई हैं जहां कांग्रेस ने ना केवल एग्जिट पोल बल्कि शुरूआती रुझानों में भी भाजपा या जेडीएस से अधिक सीटें जीती हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा के कई दिग्गज चेहरे राज्य विधानसभा चुनाव में पिछड़ते नज़र आ रहे हैं.
मधुस्वामी, श्रीरामुलू, रेणुकाचार्य, बीसी पाटिल, एसटी सोमाशेखर, एमटीबी नागाराज, डॉ सुधाकर, वी सोमन्ना, सुरेश कुमार इस समय अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस की जीत लगभग तय मानी जा रही है हालांकि ये जरूरी नहीं है कि रुझान नतीजों का रूप ले लें.
कर्नाटक में कांग्रेस किंग बनती दिखाई दे रही है जहां शुरूआती रुझानों में कांग्रेस भाजपा से आगे निकल चुकी है. हालांकि ये तय नहीं है कि कर्नाटक चुनाव के रुझान ही नतीजे बनें. लेकिन रुझान आने के साथ ही कांग्रेस सक्रिय होती दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने अपने विधायकों को टूट से बचाने के लिए पूरी कमर कस ली है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने हैदराबाद में रिसोर्ट बुक करवाया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस जीत दर्ज़ करने के बाद अपने सभी विधायकों को वहां पर लेकर जाएगी.
बता दें, 2018 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बनी थी लेकिन 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद कर्नाटक की सत्ता में बड़ी फेरबदल हुई थी. जहां 2019 में भारी संख्या में विधायकों ने पाला बदल लिया था. इसके बाद भाजपा के पास बहुमत चला गया था और भाजपा ने कर्नाटक में सरकार बनाई थी. इस बार कांग्रेस ऐसा कुछ नहीं होने देना चाहती है जिसकी तैयारी रुझान आने से ही शुरू कर दी गई है. ऐसे में यदि ये रुझान नतीजे बनकर आते हैं तो कांग्रेस पूर्व बहुमत से राज्य में सरकार बना सकती है.
ये भी पढ़ें