Advertisement

Karnataka Hot Seats Result: कहीं बाप-बेटे की जोड़ी, तो कहीं बेटी बनाम पिता की जंग, जानें नतीजे

बेंगलुरु: आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ़ हो जाएंगे. जहां राज्य की 224 सेटों का भविष्य तय हो जाएगा. मतगणना भी शुरू हो चुकी है जहां रुझान में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा भी पार कर चुकी है. हालांकि एग्जिट पोल्स और वोटिंग पैटर्न अलग-अलग नज़र आ रहा है. एग्जिट पोल की मानें तो पोल […]

Advertisement
Karnataka Hot Seats Result: कहीं बाप-बेटे की जोड़ी, तो कहीं बेटी बनाम पिता की जंग, जानें नतीजे
  • May 13, 2023 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु: आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ़ हो जाएंगे. जहां राज्य की 224 सेटों का भविष्य तय हो जाएगा. मतगणना भी शुरू हो चुकी है जहां रुझान में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा भी पार कर चुकी है. हालांकि एग्जिट पोल्स और वोटिंग पैटर्न अलग-अलग नज़र आ रहा है. एग्जिट पोल की मानें तो पोल ऑफ द पोल ने साफ़ कर दिया था कि कांग्रेस ही इस बार कर्नाटक में सरकार बनाएगी. हालांकि वोटिंग पैटर्न को देखते हुए अलग नतीजों की संभावना जताई जा रही है. राज्य में ऐसी भी कई सीटें हैं जहां पर एक ही परिवार में जंग और जोड़ी दोनों नज़र आ रही है.

 

दावणगेरे में बाप-बेटे की जोड़ी

कांग्रेस के दिग्गज नेता शमुनूर शिवशंकरप्पा कर्नाटक की दावणगेरे दक्षिण सीट से चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस के टिकट पर ही उनके बेटे एसएस मल्लिकार्जुन दावणगेरे उत्तर सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. अब दाणगेरे की उत्तर और दक्षिण सीट से बाप-बेटे की जोड़ी चुनावी मैदान में है.

केजीएफ और देवनहल्ली में बाप-बेटी की जोड़ी

कांग्रेस के दिग्गज नेता केएच मुनियप्पा कर्नाटक की देवनहल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. दूसरी ओर उनकी बेटी रूपकला एम केजीएफ कांग्रेस के टिकट पर ही चुनावी रण में हैं. बाप और बेटी दोनों अलग-अलग सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

बीटीएम लेआउट और जयनगर: बाप-बेटी की जोड़ी

दिग्गज नेता रामलिंगा रेड्डी बीटीएम लेआउट सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं वहीं जयनगर सीट से उनकी बेटी सौम्या रेड्डी चुनावी मैदान में है. इस तरह बाप और बेटी की जोड़ी चुनावी रण में उतरी है.

बाप-बेटा-भाई की साख दांव पर

जेडीएस के प्रमुख एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक की चन्नापटना सीट से चुनावी मैदान में हैं तो रामनगर सीट से उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी किस्मत आजमा रहे हैं. होलेनरसीपुरा सीट से कुमारस्वामी के बड़े भाई और देवेगौड़ा के दूसरे बेटे एचडी रेवन्ना हैं.

चामुंडेश्वरी और हुनसूर: बाप-बेटी की जोड़ी

जेडीएस के टिकट पर कर्नाटक की चामुंडेश्वरी सीट से जीटी देवेगौड़ा चुनावी मैदान में है. कर्नाटक विधानसभा सीट हुनसूर से उनके बेटे हरीश गौड़ा को किस्मत आजमा रहे हैं. यहां भी बाप बेटे की जोड़ी दिखाई देगी.

ये भी पढ़ें

Advertisement