Advertisement

Nikki Yadav Murder Case: 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर, लगाई गईं ये धाराएं

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज यानी शुक्रवार को निक्की यादव मर्डर केस में 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. दिल्ली पुलिस की इस चार्जशीट में IPC की धारा 302, 201, 202, 212, 120बी आरोपियों के खिलाफ लगाईं गई है. दिल्ली पुलिस ने कुल 576 पन्नों की चार्जशीट दायर की जिसपर 25 मई […]

Advertisement
Nikki Yadav Murder Case: 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर, लगाई गईं ये धाराएं
  • May 12, 2023 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज यानी शुक्रवार को निक्की यादव मर्डर केस में 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. दिल्ली पुलिस की इस चार्जशीट में IPC की धारा 302, 201, 202, 212, 120बी आरोपियों के खिलाफ लगाईं गई है. दिल्ली पुलिस ने कुल 576 पन्नों की चार्जशीट दायर की जिसपर 25 मई को कोर्ट संज्ञान लेगा. इस केस में अब तक साहिल ने खुद ही पुलिस के सामने हत्या की वारदात कबूल ली थी. लेकिन बाद में मामले को लेकर पुलिस ने 6 गिरफ्तारियां की. इतना ही नही साहिल ने पुलिस को बताया था कि वह निक्की के साथ लिवइन में रहता था लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि निक्की और साहिल साल 2020 के अक्टूबर महीने में शादी कर चुके थे.

 

इन्हें किया गिरफ्तार

अब तक केवल साहिल के ही इस हत्या को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही थी. अब इस पूरे हत्याकांड की थ्योरी ही बदल गई है. हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने इस मामले में साहिल के पिता, उसके दो भाई और दो दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है.आइए जानते हैं निक्की हत्याकांड के और किरदारों को जिन्होंने मिलकर इस हत्याकांड को दिया अंजाम.

साहिल पर है आरोप

इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी साहिल भारद्वाज है. साहिल ने खुद पुलिस के सामने हत्या की वारदात को कबूला था. पुलिस पहले उसे ही अकेला आरोपी मान रही थी. उसने पहले पुलिस को बताया था कि वो और निक्की लिवइन में थे. लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ने साल 2020 के अक्टूबर में शादी रचा ली थी. घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नही था और वह साहिल पर अरेंज मैरिज का दबाव बना रहे थे. दूसरी शादी की बात पता चलते ही निक्की ने साहिल की पोल खोलने की धमकी दी तो उसने इस हत्या को अंजाम दिया.

Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

Advertisement