Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi: पीएम मोदी से मिले ओडिशा सीएम नवीन पटनायक, कहा- ‘राज्य की मांग के बारे में चर्चा की’

Delhi: पीएम मोदी से मिले ओडिशा सीएम नवीन पटनायक, कहा- ‘राज्य की मांग के बारे में चर्चा की’

नई दिल्ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मैने पीएम से ओडिशा की मांग को लेकर चर्चा की. पुरी में एयरपोर्ट स्थापित करने पर चर्चा ओडिशा सीएम और पीएम मोदी की मुलाकात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई. […]

Advertisement
Delhi: पीएम मोदी से मिले ओडिशा सीएम नवीन पटनायक, कहा- ‘राज्य की मांग के बारे में चर्चा की’
  • May 11, 2023 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मैने पीएम से ओडिशा की मांग को लेकर चर्चा की.

पुरी में एयरपोर्ट स्थापित करने पर चर्चा

ओडिशा सीएम और पीएम मोदी की मुलाकात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि, ‘ मैनें प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है. इस महत्वपूर्ण बैठक में मैने पीएम से राज्य की जरुरी मांग को लेकर बात की है. इस मांग के केंद्र में पुरी का एयरपोर्ट था’

पीएम मोदी ने मदद का आश्वासन दिया

उन्होंने आगे कहा है कि, ‘मैने पीएम मोदी से श्री जगन्नाथ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बारे में बात की गई. इस महत्वपूर्ण एयरपोर्ट को हम पुरी में स्थापित करना चाहते हैं. इसके लिए सीमा को चिन्हित कर लिया गया है. भुवनेश्वर की बात करें तो यहां पर अभी बहुत ट्रैफिक हो रहा हैं, हम वहां का विस्तार चाहते हैं. इसको लेकर पीएम ने हमें मदद का आश्वासन किया हैं’

राष्ट्रपति चुनाव के पहले हुई थी मुलाकात

बता दें कि नवीन पटनायक बुधवार की शाम चार दिवसीय दौरे के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आए थे. इन्होंने पीएम मोदी से पिछली मुलाकात राष्ट्रपति चुनाव के एक महीने पहले 30 मई को की थी. वहीं दूसरी बिहार के मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने भी सीएम पटनायक से मुलाकात की थी.

Advertisement