नई दिल्ली: उत्तरी इटली के मिलान के केंद्र में एक विस्फोट के बाद कई वाहन आग की चपेट में आ गए हैं. ये धमाका गुरुवार को हुआ है जिसे लेकर स्थानीय पुलिस ने कहा कि एक वैन में आग लग गई थी. Several vehicles are in flames in the centre of Milan in northern Italy […]
नई दिल्ली: उत्तरी इटली के मिलान के केंद्र में एक विस्फोट के बाद कई वाहन आग की चपेट में आ गए हैं. ये धमाका गुरुवार को हुआ है जिसे लेकर स्थानीय पुलिस ने कहा कि एक वैन में आग लग गई थी.
Several vehicles are in flames in the centre of Milan in northern Italy after an explosion. Local police said a van had caught fire. No further details were immediately available: Reuters
— ANI (@ANI) May 11, 2023
दरअसल गुरुवार(11 मई) को इटली बड़े धमाके का शिकार हो गई है. जहां पार्किंग में खड़ी वैन में धमाका होने से कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गई. मौके पर खड़े चश्मदीद ने एक समाचार चैनल को बताया है कि ये विस्फोट Auxological Institute के पास खड़े ऑक्सीजन टैंक ले जा रही वैन में आग लग गई थी. पार्किंग में विस्फोट होने के कारण कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. स्थानीय मीडिया La Repubblica ने बताया कि वैन में विस्फोट होने के कारण पांच गाड़ियां आग की चपेट में आ गई हैं. इस घटना का एक वी़डिया भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि आग लगने के बाद असामान में घने धुएं का गुबार बन गया है. फिलहाल कोई भी इस धमाके में घायल नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-
Adah Sharma Birthday : द केरल स्टोरी की अभिनेत्री ने 15 साल पहले किया डेब्यू, अब जाकर मिली सफलता
KKR vs RR : आज होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट