पटना: बिहार के बेतिया जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के टिकुलिया चौक के निकट स्थित एक मॉल से चॉकलेट चोरी करने पर स्टोर मैनेजर ने बच्चे की पिटाई कर दी थी. बाद में बच्चे का शव मॉल के पास एक चीनी मिल से मिली थी. अब इस मामले में मॉल के स्टोर का एक वीडियो […]
पटना: बिहार के बेतिया जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के टिकुलिया चौक के निकट स्थित एक मॉल से चॉकलेट चोरी करने पर स्टोर मैनेजर ने बच्चे की पिटाई कर दी थी. बाद में बच्चे का शव मॉल के पास एक चीनी मिल से मिली थी. अब इस मामले में मॉल के स्टोर का एक वीडियो पुलिस के हाथ लगी है जिसमें बच्चे की पिटाई की गई है. मॉल के वीडियो के आधार पर अब पुलिस जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक निजी स्कूल के छठी कक्षा का छात्र राजा बाबू दो मई के दिन मॉल गया था. इसी दौरान राजा बाबू ने मॉल से एक चॉकलेट चोरी कर ली. जिसके बाद स्टोर मैनेजर ने राजा बाबू को पिटाई कर दी थी. पिटाई के बाद राजा बाबू ने जहर खाकर जान दे दी थी. मॉल से कुछ दूर हटकर एक स्थित चीनी मिल से राजा बाबू का शव मिला था।
चॉकलेट चुराने पर मॉल के मैनेजर ने राजा बाबू का साइकिल और बैग रख ली थी. जिसके बाद राजा बाबू ने जहर खा लिया था. बताया जा रहा है कि शव के निकट से एक कीटनाशक की बोतल मिली थी. इसके बाद राजा बाबू का पिता मुकेश यादव ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें मॉल के मैनेजर पवन दुबे के अलावा अन्य व्यक्ति को भी आरोपित बनाया गया है।
चोरी की ऐसी सजा! बेतिया में बच्चे ने मॉल से एक चॉकलेट चुराई तो मैनेजर ने पिटाई कर दी. साइकिल और बैग रख लिया था. दो मई की घटना है. पिटाई के बाद बच्चे ने जान दे दी थी. मॉल के मैनेजर और कर्मियों पर केस दर्ज हुआ है. अब CCTV फुटेज आया है. pic.twitter.com/7Oi117DQfA
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 11, 2023
इस संबंध में सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि राजा बाबू गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर मीना टोला गांव का रहने वाला मुकेश यादव का पुत्र था. जहर खाने से राजा बाबू की मौत हुई है. राजा बाबू द्वारा चॉकलेट चुराने पर मॉल के कर्मियों ने उसके पिता को कॉल लगाया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ तो कर्मियों ने राजा बाबू का साइकिल और स्कूली बैग रख लिया था। उन्होंने बताया कि इसी वजह से राजा बाबू ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “