Delhi Police की चार्जशीट में खुलासा, ISI ने बनाया था लाल किले में हमले का प्लान

नई दिल्ली। Delhi Police ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की बड़ी साजिश का खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने साल 2023 की शुरुआत में दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक आतंकी नौशाद और जगजीत को दिल्ली के लाल किले पर सुरक्षा में तैनात जवानों […]

Advertisement
Delhi Police की चार्जशीट में खुलासा, ISI ने बनाया था लाल किले में हमले का प्लान

Vikas Rana

  • May 11, 2023 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। Delhi Police ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की बड़ी साजिश का खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने साल 2023 की शुरुआत में दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से आतंकी नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक आतंकी नौशाद और जगजीत को दिल्ली के लाल किले पर सुरक्षा में तैनात जवानों पर फायरिंग करने का टास्क मिला था।

बजरंग दल के नेता की करनी थी हत्या

इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 10 मई को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इसके साथ ही चार्जशीट में पंजाब में बजरंग दल के नेता और हरिद्वार में साधुओं की हत्या का भी प्लान बनाया गया था।  वहीं पंजाब में बजरंग दल के नेता की हत्या के लिए 2 लाख रुपए भी भेजे गए थे।

भरोसा जताने के लिए की थी हत्या

जांच में ये भी खुलासा हुआ था कि नौशाद और जगजीत ने अपने हैंडलर का भरोसा जीतने के लिए एक हत्या भी की थी। दोनों ने दिल्ली से एक हिंदू लड़के राजा को किडनैप किया और उसे दिल्ली के भलस्वा डेयरी ले गए। दोनों ने उसका गला रेता और इसका वीडियो हैंडलर को भेजा था, जिसके बाद हैंडलर का भरोसा दोनों पर हो गया था। राजा के हाथ पर भगवान शिव का टैटू बना हुआ था।

Advertisement