Advertisement
  • होम
  • top news
  • UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी ने वोटर्स से की अपील, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान

UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी ने वोटर्स से की अपील, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। राज्य के 38 जिलों में सुबह 7 बजे से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने कहा है कि पहले मतदान करें, […]

Advertisement
(उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)
  • May 11, 2023 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। राज्य के 38 जिलों में सुबह 7 बजे से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने कहा है कि पहले मतदान करें, फिल जलपान करें।

मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर वोटर्स से अपील की है। उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव-2023 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें। मतदान जरूर करें। आपका अमूल्य वोट आपके नगर निकाय को और अधिक सशक्त बनाएगा। ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी की अपील

उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने ट्वीट कर मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने लिखा है कि पहले मतदान, फिर जलपान. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए आज हो रहे द्वितीय चरण के मतदान में सभी सम्मानित मतदाता भाइयों एवं बहनों से आग्रह करता हूँ कि अपने क्षेत्र के उत्तम विकास, बेहतर सुशासन एवं समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार पर प्रयोग अवश्य करें।

सभी पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत

बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों के पहले चरण के लिए बीते चार मई को मतदान हुआ था। आज यानी 11 मई को मतदान समाप्त होने के बाद आगामी 13 मई को परिणामों की घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि निकाय चुनाव के लिए प्रचार में राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री- केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ ही सत्तारूढ़ बीजेपी के कई नेताओं ने ताबड़तोड़ प्रचार किया। उधर, मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंकी। सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई जिलों में चुनावी रैलियां और रोड शो किया।

यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया मतदान

Advertisement