CSK vs DC: दिल्ली और चेन्नई के बीच खेला जाएगा आईपीएल का 55वां मुकाबला, जानिए पॉइंट टेबल के हाल

नई दिल्ली। आज आईपीएल का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दिल्ली की टीम अंकतालिका में सबसे अंतिम पायदान पर खड़ी है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स नंबर 2 पर काबिज है, आइए जानते हैं दोनों टीमें आईपीएल-2023 में कितने मुकाबले खेली हैं और कितनी जीती और हारी हैं. ऐसा […]

Advertisement
CSK vs DC: दिल्ली और चेन्नई के बीच खेला जाएगा आईपीएल का 55वां मुकाबला, जानिए पॉइंट टेबल के हाल

SAURABH CHATURVEDI

  • May 10, 2023 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज आईपीएल का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दिल्ली की टीम अंकतालिका में सबसे अंतिम पायदान पर खड़ी है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स नंबर 2 पर काबिज है, आइए जानते हैं दोनों टीमें आईपीएल-2023 में कितने मुकाबले खेली हैं और कितनी जीती और हारी हैं.

ऐसा है दोनों टीमों का पॉइंट टेबल

चेन्नई सपर किंग्स आईपीएल में कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. इस टीम का नेट रनरेट 0.409 है और ये 13 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. अगर बात दिल्ली कैपिटल्स की करें तो इसने अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं और 4 में जीत और 6 में हार का सामना किया है. इसक पॉइंट टेबल में कुल 8 अंक हैं, जबकि नेट रनरेट -0.529 है.

एम चिदंबरम स्टेडियम में होगा मुकाबला

आईपीएल का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होगी. दोनों टीमें आईपीएल में 27 बार भिड़ चुकी है. चेन्नई ने 17 और दिल्ली ने 10 मैच जीता है. ऑकड़ों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दिल्ली पर भारी है. इस स्टेडियम में दोनों टीम 8 बार आमने-सामने आ चुकी है जिसमें 6 मैच चेन्नई ने और 2 मैच दिल्ली ने जीता है.

शानदार फॉर्म में चेन्नई सुपर किंग्स

पहले सीजन से लेकर अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ही कर रहे है. शुरुआती मुकाबले में चेन्नई की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी लेकिन 3-4 मैच के बात चेन्नई की टीम ने लय में लौट आई. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और डेव्हन कॉनवे शानदरा फॉर्म में हैं. तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले रहाणे भी शानदार फॉर्म में चल रहे है जिसकी वजह से उनको विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का होने वाले फाइनल के लिए टीम में शामिल किया गया. मध्यक्रम के बल्लेबाज मोईन अली और शिवम दुबे भी शानदर प्रदर्शन कर रहे है. तेद गेंदबाज तुषार देशपांडे इस सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है.

Advertisement