Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Imran Khan: तोशाखाना मामले में इमरान खान दोषी करार, पहले से हैं गिरफ्तार

Imran Khan: तोशाखाना मामले में इमरान खान दोषी करार, पहले से हैं गिरफ्तार

नई दिल्ली: इस समय पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI पार्टी के प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में पूरा पाकिस्तान जल रहा है. इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों ने पाकिस्तान के कई शहरों को आग के हवाले कर दिया है. लेकिन इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले […]

Advertisement
Imran Khan: तोशाखाना मामले में इमरान खान दोषी करार, पहले से हैं गिरफ्तार
  • May 10, 2023 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस समय पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI पार्टी के प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में पूरा पाकिस्तान जल रहा है. इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों ने पाकिस्तान के कई शहरों को आग के हवाले कर दिया है. लेकिन इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जहां मंगलवार को गिरफ्तार अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार हुए इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी ठहराया गया है. कोर्ट ने तोशाखाना मामले में इमरान खान के खिलाफ आरोप तय किए हैं. इस्लामाबाद एडिशनल सेशन कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया है.

 

सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका

दरअसल मंगलवार को इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी पर इस्लामाबाद HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. इमरान खान की गिरफ्तारी को वैध घोषित करने वाली इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया था. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को बड़ा झटका दिया है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की याचिका पर आपत्ति जताई है. जहां SC ने याचिका की प्रमाणिकता को लेकर आपत्ति जताई है.

क्या है तोशाखाना मामला?

तोशाखाना कैबिनेट का एक विभाग है, जहाँ अन्य देशों की सरकारों, राष्ट्रप्रमुखों और विदेशी मेहमानों द्वारा दिए गए बेशकीमती उपहारों को सहेज कर रखा जाता है, नियमों के मुताबिक, किसी दूसरे देशों के प्रमुखों या गणमान्य लोगों से मिले उपहारों को तोशाखाना में ही रखा जाता है.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान साल 2018 में पीएम बने थे, उस समय उन्हें अरब देशों की यात्राओं के दौरान वहां के शासकों से महंगे तोहफे मिले थे, साथ ही उन्हें कई यूरोपीय देशों के राष्ट्रप्रमुखों से भी बेशकीमती गिफ्ट मिले थे, जिन्हें इमरान ने तोशाखाना में जमा करवा दिया था, लेकिन फिर बाद में इमरान खान ने तोशाखाना से इन्हें सस्ते दामों पर खरीदा और बड़े मुनाफे में बेच दिया. इस पूरी प्रक्रिया को उनकी सरकार ने बकायदा इजाज़त भी दी थी.

Tags

already arrested House Arson in Pakistan imran khan arrest Imran Khan Arrest Big Updates imran khan arrest case imran khan arrested Imran Khan convicted in Toshakhana case Imran Khan Live Updates Imran Khan: तोशाखाना मामले में इमरान खान दोषी करार Islamabad Corps Commander Pakistan Big Updates pakistan imran khan Pakistan Latest News Pakistan Live Updates Pakistan protest Pakistan Protest Live updates PTI Pro Vandalism shehbaz sharif इमरान खान इमरान खान की गिरफ्तारी इमरान खान गिरफ्तारी बड़े अपडेट्स इमरान खान गिरफ्तारी मामला इमरान खान गिरफ्तारी लाइव अपडेटस इस्लामाबाद कॉर्प्स कमांडर हाउस गिरफ्तार पहले से हैं गिरफ्तार पाकिस्तान इमरान खान पाकिस्तान के बड़े अपडेट्स पाकिस्तान पीटीआई समर्थक तोड़फोड़ पाकिस्तान में आगजनी पाकिस्तान लाइव अपडेट पाकिस्तान लेटेस्ट न्यूज पाकिस्तान विरोध प्रदर्शन लाइव अपडेट शहबाज शरीफ
Advertisement