Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi: स्पेशल-26 मूवी की तरह चोरी को दिया अंजाम, 4 आरोपी गिरफ्तार

Delhi: स्पेशल-26 मूवी की तरह चोरी को दिया अंजाम, 4 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लूट की गई है. ये लूट अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म स्पेशल-26 की तरह की गई है. इस चोरी में 40 लाख कैश और आधे किलो सोने पर हाथ साफ किया गया है. लूट को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली के फर्श इलाके […]

Advertisement
Delhi: स्पेशल-26 मूवी की तरह चोरी को दिया अंजाम, 4 आरोपी गिरफ्तार
  • May 10, 2023 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लूट की गई है. ये लूट अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म स्पेशल-26 की तरह की गई है. इस चोरी में 40 लाख कैश और आधे किलो सोने पर हाथ साफ किया गया है. लूट को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दिल्ली के फर्श इलाके की है घटना

दिल्ली में स्पेशल-26 मूवी की तरह लूट करने वाली एक गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी खुद को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई के अधिकारी बता रहे थे. इस गैंग के लोग दिल्ली के एक ज्वैलरी शॉप में रेड की धमकी देकर 40 लाख कैश और आधे किलो सोने की लूट को अंजाम दिया. पुलिस ने इस गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लूट की घटना को दिल्ली के फर्श इलाके में अंजाम दिया है.

नकली CBI बनकर दिया घटना को अंजाम

बता दें कि लूट की घटना को 17 अप्रैल की है. यहां के फर्श बाजार में पीड़ित हरप्रीत सिंह जौहरी का काम करते थे, इस दिन घर की ग्राउंट फ्लोर पर स्थित उनकी दुकान में 6-7 लोग एंट्री किए. उन्होंने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और यहां पर अवैध सोने का कोरबार होता है ऐसा कहा, नकली सीबीआई अधिकारियों ने उनसे समझौता करने के लिए 1 करोड़ रुपए कैश की मांग की.

FIR के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

गौरतलब है कि पीड़ित ज्वैलरी शॉप के मालिक हरप्रीत उन सभी को असली सीबीआई ऑफिसर मानकर 40 लाख कैश और आधा किलो सोना दे दिए. इस दौरान जाते-जाते वो दुकान की डीवीआर भी अपने साथ ले गए. इस पूरे मामले के बाद हरप्रीत ने एफआईआर दर्ज करवाई और पुलिस ने जांच कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement