Inkhabar, Imran khan। पाकिस्तान में पूर्व पीएम Imran khan की गिरफ्तारी के बाद बवाल मचा हुआ है। इमरान की गिरफ्तारी को लेकर उनके समर्थक सड़कों पर उतरकर जगह-जगह तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। इसके अलावा इमरान के कई समर्थकों ने गवर्नर हाउस से लेकर सेना दफ्तरों पर कब्जा कर लिया है। पाकिस्तान के पास […]
Inkhabar, Imran khan। पाकिस्तान में पूर्व पीएम Imran khan की गिरफ्तारी के बाद बवाल मचा हुआ है। इमरान की गिरफ्तारी को लेकर उनके समर्थक सड़कों पर उतरकर जगह-जगह तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। इसके अलावा इमरान के कई समर्थकों ने गवर्नर हाउस से लेकर सेना दफ्तरों पर कब्जा कर लिया है।
इस बीच पाकिस्तान में कई लोग परमाणु बम के खतरे की बात कर रहे है। बता दें, इस समय पाकिस्तान में कुल 165 परमाणु हथियार हैं। पहले से ही दुनिया को इस बात का डर था कि अगर ये हथियार आतंकियों के हाथ लग गए तो फिर क्या होगा। अब जबकि जनता आर्मी हेडक्वार्ट्स तक को निशाना बना रही है तो फिर यह डर भी दोगुना हो गया है।
Imran khan की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इसांफ की तरफ से समर्थकों से अपील की गई है कि पूरे देश में विरोध प्रदर्शनों को तेज कर दिया जाए। इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार होने के बाद से ही पूरे पाकिस्तान में हिंसा तेज हो गई है। पाकिस्तान हमेशा से ही आंतकियों का गढ़ रहा है और वर्तमान स्थिति में हालात बेहद नाजुक हो गए हैं।
साल 1998 में पाकिस्तान ने पहला परमाणु बम बनाया था। ये परमाणु बम उस समय बनाया गया था जब भारत ने पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण किया। वर्तमान स्थिति भारत समेत पूरी दुनिया के लिए बहुत ही गंभीर है। रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक परमाणु बम किसी हैंडग्रेनेड की तरह नहीं होते हैं बल्कि ये किसी देश में महातबाही ला सकते हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ऑफिस की तरफ से मार्च में जो बयान दिया गया था उसके बाद कई तरह की आशंकाएं लगाई गई थी। इस बयान में कहा गया था कि पाकिस्तान का परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम एक राष्ट्रीय संपत्ति है, जिसके बारे में कई देशों को परेशानी है। सरकार का दावा था पूरा कार्यक्रम फूलप्रूफ है और किसी भी तरह के दबाव में नहीं है।