Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुजफ्फरनगर दंगे में हुए गैंगरेप पर कोर्ट का आया फैसला, 20-20 साल की सजा काटेंगे आरोपी

मुजफ्फरनगर दंगे में हुए गैंगरेप पर कोर्ट का आया फैसला, 20-20 साल की सजा काटेंगे आरोपी

लखनऊ। साल 2013 में मुजफ्फरपुर में हुए दंगे में एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ था, आज इस मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है और दोषियों को 20-20 साल की सजा सुनाई गई है. पाक्सो एक्ट के तहत सुनाई गई सजा मुजफ्फरनगर में साल 2013 में सांप्रदायिक दंगा हुआ था, इस दंगे में […]

Advertisement
मुजफ्फरनगर दंगे में हुए गैंगरेप पर कोर्ट का आया फैसला, 20-20 साल की सजा काटेंगे आरोपी
  • May 9, 2023 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। साल 2013 में मुजफ्फरपुर में हुए दंगे में एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ था, आज इस मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है और दोषियों को 20-20 साल की सजा सुनाई गई है.

पाक्सो एक्ट के तहत सुनाई गई सजा

मुजफ्फरनगर में साल 2013 में सांप्रदायिक दंगा हुआ था, इस दंगे में एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ, जिसको लेकर आज कोर्ट ने फैसला सुनाया है. मुजफ्फरनगर दंगे में गैंगरेप का केस मिलाकर दोषियों पर दर्ज अब तक कुल 3 मुकदमों में सजा सुनाया गया है. दोनों आरोपियों को ये सजा पाक्सो एक्ट के तहत सुनाई गई है.

2014 में पति ने दर्ज कराई थी FIR

बता दें कि साल 2013 में पीड़िता के साथ गैंगरेप हुआ था, वहीं साल 2014 में महिला के पति ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हर तीसरे दिन सुनवाई हो रही थी, गैंगरेप में तीन आरोपी शामिल थे, जिसमें तीसरे आरोपी की दो साल पहले मौत हो चुकी है.

ऐसे भड़का था सांप्रदायिक दंगा

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के कवाल में 27 अगस्त 2013 को तीन हत्याएं हुई थी. इसके बाद यहां पर सांप्रदायिक दंगा भड़क गया था, जिसमें 40 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस सांप्रदायिक दंगे के कारण 50 हजार से अधिक लोग अपनी जान की सुरक्षा के लिए पलायन करने के लिए मजबूर हुए थे.

Advertisement