Advertisement

CJI का बयान, अब SC के अंग्रेजी स्ट्रीमिंग का होगा भारतीय भाषाओं में अनुवाद

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को लोग जल्द अब अपनी भाषाओं में भी समझ सकेंगे. बता दें कि संविधान पीठ में समलैंगिक विवाह को मान्यता देने पर चल रही सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ये जानकारी दी है कि कोर्ट की अंग्रेजी भाषा में हो रही कार्यवाही का स्ट्रीमिंग […]

Advertisement
CJI का बयान, अब SC के अंग्रेजी स्ट्रीमिंग का होगा भारतीय भाषाओं में अनुवाद
  • May 9, 2023 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को लोग जल्द अब अपनी भाषाओं में भी समझ सकेंगे. बता दें कि संविधान पीठ में समलैंगिक विवाह को मान्यता देने पर चल रही सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ये जानकारी दी है कि कोर्ट की अंग्रेजी भाषा में हो रही कार्यवाही का स्ट्रीमिंग अब भारतीय भाषाओं में अनुवाद कराई जाएगी. जस्टिस ने कहा है की अब कोर्ट में होने वाली बहस और कार्यवाही का अलग-अलग भाषाओं में प्रसारण अब घर- घर तक पहुँचाया जाएगा. साथ ही अंग्रेजी में हो रही कार्यवाई का अनुवाद भी भारतीय भाषाओं में करने की तैयारी में लगे हैं इससे जुडी तकनीक पर काम किया जा रहा है.

 

लाइव स्ट्रीमिंग का होगा भारतीय भाषाओं में प्रसारण

SC के वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी का कहना है की, SC की सारी कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में की जाती है इस कारण देश की एक बड़ी आबादी SC में होने वाली कार्यवाही और बहस को समझ नहीं पाती जो की एक समस्या का विषय है. वहीं इस पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि, “हमारी पूरी कोशिश है कि सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई का प्रसारण भाषाओँ में कराई जाए. इसके लिए हमारा प्रशासन तकनिकी गतिविधियों पर काम कर रहा है.

बता दें की सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ में होने वाली हर सुनवाई का लाइव स्ट्रीमिंग पिछले साल से ही शुरू कर दिया गया है. वहीं इस मामले जमीयत उलेमा ए हिंद के लिए पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आज इस तरह की तकनीक उपलब्ध है अदालती कार्यवाही सिर्फ भारतीय भाषा में ही नहीं, बल्कि जापानी भाषा में भी करवाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-

Uorfi Javed : बबलगम से बने टॉप में नजर आईं उर्फी जावेद,फोटोज हो रही हैं वायरल

राजस्थान: लिथियम का मिला भंडार, जम्मू-कश्मीर के बाद दूसरी बड़ी खोज

 

Advertisement