Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan: जो कुछ भी हुआ अक्षम्य है…इमरान खान की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट का बयान

Pakistan: जो कुछ भी हुआ अक्षम्य है…इमरान खान की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट का बयान

नई दिल्ली: पाकिस्तान में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद कोर्ट रूम से गिरफ्तार कर लिया गया. ये गिरफ्तार पाक रेंजर्स ने अल कादिर ट्रस्ट केस में की है. जिसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री को कोर्ट रूम से घसीटते हुए गाड़ी में बैठाया जा रहा है. इस घटनाक्रम से […]

Advertisement
Pakistan: जो कुछ भी हुआ अक्षम्य है…इमरान खान की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट का बयान
  • May 9, 2023 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद कोर्ट रूम से गिरफ्तार कर लिया गया. ये गिरफ्तार पाक रेंजर्स ने अल कादिर ट्रस्ट केस में की है. जिसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री को कोर्ट रूम से घसीटते हुए गाड़ी में बैठाया जा रहा है. इस घटनाक्रम से पड़ोसी मुल्क में एक बार फिर बवाल शुरू हो गया है. इसी कड़ी में अब इस्लामाबाद में धारा 144 लगा दी गई है जहां इमरान खान के समर्थक सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

NAB के डीजी को कोर्ट बुलाया

एक ओर इमरान खान के समर्थक सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं दूसरी ओर इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर इस्लामाबाद कोर्ट में सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान कोर्ट के चीफ जज ने IG से कहा है कि इस मामले में सब कुछ कानून के मुताबिक ही होना चाहिए. यदि इस मामले में कुछ भी गैर कानूनी है तो उस पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

 

बता दें, हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी मामले में NAB के DG को समन भी जारी किया है. जहां चीफ जस्टिस ने कहा है कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते हैं. बता दें, इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर तुरंत पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी तलब किया गया है. हालांकि इमरान खान के वकील ने कहा कि जिस तरह से PTI प्रमुख को गिरफ्तार किया गया वो गैरकानूनी है.

वहीं सुनवाई के दौरान IG ने कोर्ट को बताया है कि गिरफ़्तारी से पहले इमरान खान को NAB ने वारंट जारी किया था. इसके अलावा हाई कोर्ट में इस वारंट की एक कॉपी भी जमा की गई है. इस दौरान चीफ जस्टिस ने हाई कोर्ट परिसर में हुई तोड़फोड़ को लेकर भी नाराज़गी जताई. जहां मामले की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस ने कहा कि आज हाई कोर्ट में जो कुछ भी हुआ वह अक्षम्य है.

यह भी पढ़ें-

Uorfi Javed : बबलगम से बने टॉप में नजर आईं उर्फी जावेद,फोटोज हो रही हैं वायरल

राजस्थान: लिथियम का मिला भंडार, जम्मू-कश्मीर के बाद दूसरी बड़ी खोज

Advertisement