नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक बार फिर इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर बवाल हो रहा है. मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पाक रेंजर्स इमरान खान को कोर्ट रूम से धकियाते […]
नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक बार फिर इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर बवाल हो रहा है. मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पाक रेंजर्स इमरान खान को कोर्ट रूम से धकियाते हुए बाहर ले जा रहे हैं.
#WATCH | Latest visuals from Islamabad High Court, Pakistan show heavy deployment of security officials
Former Pakistan PM & PTI chief Imran Khan has been arrested from outside the Islamabad High Court. https://t.co/tYhXnLjkt2 pic.twitter.com/g3MkXjQq7z
— ANI (@ANI) May 9, 2023
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे पाक रेंजर्स ने भारी सुरक्षा बल के बीच इमरान खान को गर्दन और कॉलर से पकड़कर गाड़ी में बैठाया. वीडियो में इमरान खान के आस पास भारी भीड़ दिखाई दे रही है. पाक रेंजर्स की इस भीड़ के बीच इमरान खान को देखा जा सकता है जिन्हें धकेलते हुए गाड़ी में बैठाया गया है. गिरफ्तारी की तस्वीरों से इस समय पाकिस्तान का माहौल और भी गरमाया हुआ है. बता दें, इमरान खान के वकील फैसल चौधरी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. वहीं पुलिस ने अब इमरान खान को NAB को सौंप दिया है.
बता दें, इमरान खान की गिरफ्तारी ‘अलकादिर ट्रस्ट केस’ में हुई है. पीटीआई नेता इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक भी बेहद नाराज़ नज़र आ रहे हैं. इस दौरान कोर्ट रूम के बाहर भी इमरान खान के समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही। खबर सामने आ रही है कि इमरान खान के समर्थकों और उनके वकील के साथ भी मारपीट की गई है वहीं PTI ने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन का ऐलान किया है.
दरअसल पाक रेंजर्स ने इमरान खान को कोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया है. इस पर मौके पर भारी बवाल हो रहा है. इमरान खान की गिरफ़्तारी ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में उन्होंने मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे. बता दें, मेजर जनरल फैसल नसीर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी हैं. इमरान खान ने मेजर जनरल फैसल नसीर को लेकर आरोप लगाए थे कि उन्होंने पूर्व पीएम की हत्या करने की कोशिश की है. हालांकि पाकिस्तान सेना ने इमरान खान के इस आरोप पर उन्हें फटकारा भी था.