रांची। झारखंड के हजारीबाग जिले से गोली मारने की खबर सामने आई है. यहां पर रित्विक नामक कोल माइंस कंपनी के मैनेजर को गोली मारी गई है. गोली लगने से मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई है. कोल कर्मियों में दहशत का माहौल बता दें कि बड़कागांव में चट्टी बरियात कोल माइंस के […]
रांची। झारखंड के हजारीबाग जिले से गोली मारने की खबर सामने आई है. यहां पर रित्विक नामक कोल माइंस कंपनी के मैनेजर को गोली मारी गई है. गोली लगने से मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई है.
बता दें कि बड़कागांव में चट्टी बरियात कोल माइंस के तहत रित्विक कंपनी काम करती है. इस कोल माइंस कंपनी के मैनेजर शरद को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ये सारा घटनाक्रम हजारीबाग बड़कागांव रोड स्थित एनटीपीसी कार्यालय के बाहर की है. हत्या के बाद से ही इस कोल परियोजना के बाकी कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल है.