Advertisement

पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाक रेंजर्स ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंसते नज़र आ रहे हैं. जहां पीटीआई प्रमुख इमरान खान को मंगलवार को उच्च न्यायालय (आईएचसी) के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पाकिस्तान के डॉन न्यू की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान को पाक रेंजर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया […]

Advertisement
पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाक रेंजर्स ने किया गिरफ्तार
  • May 9, 2023 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंसते नज़र आ रहे हैं. जहां पीटीआई प्रमुख इमरान खान को मंगलवार को उच्च न्यायालय (आईएचसी) के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पाकिस्तान के डॉन न्यू की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान को पाक रेंजर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

कोर्ट के बाहर तनाव

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद  हाई कोर्ट के बाहर बड़ा तनाव भी देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है की रेंजर्स ने कोर्ट रूम के बाहर से ही इमरान खान को पकड़ा था. जिसे लेकर अब मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बालों को तैनात कर दिया गया है. इस दौरान खबर सामने आई है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के बाद मौके पर उनके समर्थकों की भरी भीड़ जमा हो गई. इस भीड़ को काबू करने के लिए पुलिसबल को एक्शन मोड में आना पड़ा. आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान कई इमरान खान समर्थकों पर हमला किया गया है. साथ ही इस दौरान इमरान खान के वकील पर भी हमला किया गया है.

मेजर पर लगाए गंभीर आरोप

दरअसल पाक रेंजर्स ने इमरान खान को कोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया है. इस पर मौके पर भारी बवाल हो रहा है. इमरान खान की गिरफ़्तारी ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में उन्होंने मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे. बता दें, मेजर जनरल फैसल नसीर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी हैं. इमरान खान ने मेजर जनरल फैसल नसीर को लेकर आरोप लगाए थे कि उन्होंने पूर्व पीएम की हत्या करने की कोशिश की है. हालांकि पाकिस्तान सेना ने इमरान खान के इस आरोप पर उन्हें फटकारा भी था.

 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement