नई दिल्ली : 5 मई के दिन पाकिस्तान में खुशी की लहर थी लेकिन वे खुशी महज 2 दिन ही रह सकी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर वनडे रैकिंग में पहले नंबर पर पहुंची थी. उसके बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने ट्टीट कर के क्रिकेट टीम को बधाई […]
नई दिल्ली : 5 मई के दिन पाकिस्तान में खुशी की लहर थी लेकिन वे खुशी महज 2 दिन ही रह सकी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर वनडे रैकिंग में पहले नंबर पर पहुंची थी. उसके बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने ट्टीट कर के क्रिकेट टीम को बधाई दी थी और जश्न का माहौल बनाया था.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम महज 2 दिन के भीतर पहला स्थान गंवा दिया है. चौथे एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 102 रन से हरा दिया था जिसके बाद पाकिस्तान टीम पहले नंबर पर काबिज हो गई थी और भारतीय टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई थी. पाकिस्तान टीम के पहले स्थान पर पहुंचने के बाद पीएम शहबाज शरीफ ने टीम को बधाई दी लेकिन वे नहीं जानते थे कि ये खुशी के पल बहुत कम समय तक के लिए है. न्यूजीलैंड ने अगले मैच में पाकिस्तान को 47 रन से हरा दिया जिसके बाद पाकिस्तान को आईसीसी रैंकिंग में नुकसान हुआ. 112 पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम 113 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज है वहीं 113 पॉइंट्स के साथ भारत भी दूसरे नंबर पर बरकरार है.
भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ समय से रिश्ते अच्छे नहीं है जिसके चलते दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड स्पष्ट कर चुका है कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसी बीच बीसीसीआई को श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का भी साथ मिला है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया है. इसका आशय है कि एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे. वहीं भारतीय टीम अपने मैच पाकिस्तान की जगह कहीं और खेलना चाहती है. भारतीय टीम अपने मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात या कहीं और खेलला चाहती है. भारत के समर्थन में बांग्लादेश और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड है. हाइब्रिड मॉडल का सुझाव भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खारिज कर दिया था इसी बीच श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झटका दिया है.
Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी
Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात