Advertisement
  • होम
  • कर्नाटक चुनाव 2023
  • Karnataka Election: ‘मोदी जी और शाह की वजह से हमें पूरा समर्थन मिल रहा’- पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा

Karnataka Election: ‘मोदी जी और शाह की वजह से हमें पूरा समर्थन मिल रहा’- पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा

बेंगलूरु। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में चुनाव होने में अब 100 घंटों से भी कम का समय बचा है. यहां पर सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा जोर-शोर से प्रचार किया जा चुका है. चुनावी राज्य में अब प्रचार थम चुका है. अब कर्नाटक पूर्व सीएम और भाजपा नेता बीएस येदुरप्पा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने […]

Advertisement
Karnataka Election: ‘मोदी जी और शाह की वजह से हमें पूरा समर्थन मिल रहा’- पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा
  • May 8, 2023 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलूरु। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में चुनाव होने में अब 100 घंटों से भी कम का समय बचा है. यहां पर सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा जोर-शोर से प्रचार किया जा चुका है. चुनावी राज्य में अब प्रचार थम चुका है. अब कर्नाटक पूर्व सीएम और भाजपा नेता बीएस येदुरप्पा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने राज्य में 135 सीटों पर जीतने का दावा किया है.

पूर्व सीएम बीएस येदुरप्पा ने किया दावा

कर्नाटक में भाजपा नेता और पूर्व सीएम बीएस येदुरप्पा ने दावा किया है कि राज्य में उनकी सरकार बनने वाली है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, ‘हम राज्य में 101 फीसदी 135 सीटें जीतने वाले हैं, अगर शिकारपुर के विजयेंद्र जी की बात करें तो ये 50 हजार से भी अधिक मार्जिन से जीतेंगे. मोदी जी और शाह की हमें पूरे कर्नाटक से समर्थन मिल रहा है. यहां पर हम फिर से अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं.’

अगले साल लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल

बता दें कि चुनावी राज्य कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को चुनाव होने हैं. इस चुनाव के नतीजे मतगणना वाले दिन के 72 घंटे बाद यानी 13 मई को सामने आएंगे. राजनीतिक विशेषज्ञ कर्नाटक चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना दमखम झोंक दिया है.

भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहला चुनाव

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद ये पहला मौका है, जिसमें किसी दक्षिण भारतीय राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है. यहां पर सत्ता पाने की मुख्य लड़ाई सत्ताधारी पार्टी भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच है. वहीं क्षेत्रिय पार्टी जनता दल सेक्यूलर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

Advertisement