Advertisement

MP: धीरेंद्र के शिष्य ने कर दिया बड़ा कारनामा, भगा लाया यजमान की पत्नी

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक यजमान को रामकथा करवाना भारी पड़ गया. दरअसल हुआ ऐसा कि यजमान के घर कथावाचन के लिए आए कथावाचक का शिष्य यजमान की पत्नी को ही भगाकर ले गया. पीड़ित पीटीआई ने थाने जाकर इस बात की शिकायत दर्ज़ करवाई […]

Advertisement
MP: धीरेंद्र के शिष्य ने कर दिया बड़ा कारनामा, भगा लाया यजमान की पत्नी
  • May 8, 2023 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक यजमान को रामकथा करवाना भारी पड़ गया. दरअसल हुआ ऐसा कि यजमान के घर कथावाचन के लिए आए कथावाचक का शिष्य यजमान की पत्नी को ही भगाकर ले गया. पीड़ित पीटीआई ने थाने जाकर इस बात की शिकायत दर्ज़ करवाई है. जहां गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज़ की है.

दो साल परवान चढ़ा प्यार

एक महीने के बाद जब शिकायतकर्ता की पत्नी मिली तो ये पूरा मामला सामने आया. पुलिस ने उसे बयान लेने के लिए थाने बुलाया तो महिला ने पति के साथ रहने के लिए इनकार कर दिया और चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रहने की इच्छा पुलिस के सामने जताई. जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला साल 2021 से शुरू हुआ था जब गौरीशंकर मंदिर में महिला के पति राहुल तिवारी ने रामकथा का आयोजन करवाया था. इस दौरान कथा वाचन के लिए आए चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य अपने शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ आए थे.

पति के साथ नहीं रहना चाहती महिला

पीड़ित पति का आरोप है कि नरोत्तम दास दुबे ने कथा के दौरान उसकी पत्नी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था. इस दौरान दोनों के बीच मोबइल नंबर भी बदले जहां दोनों बातें करने लगे. इस बीच दोनों का प्यार परवान चढ़ा और 5 अप्रैल को नरोत्तम उसकी पत्नी को भगाकर ले गया.जिले के एसपी अमित सांघी ने इस मामले पर बताया की विवाह की वजह से महिला ने ये कदम उठाया. उसका पति आए दिन घर में विवाद करता था जिस कारण वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी. इसलिए इस मामले में कोई केस नहीं बनता है फिर भी पुलिस अपनी ओर से जांच कर रही है.

शरद पवार ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर जताया भरोसा, कहा- PM के धार्मिक नारे लगाने से हैरान हूं

कर्नाटक चुनाव: बजरंग दल बैन विवाद पर जगदीश शेट्टार बोले- प्रतिबंध का सवाल नहीं, केंद्र के पास है शक्ति

Advertisement