Advertisement

Parineeti- Raghav ने चुप-चाप कर ली सगाई? एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग!

मुंबई: पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा बेहद जल्द राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में भी बंधने वाली हैं. हालांकि दोनों ने इस बारे में अभी तक सामने आकर कुछ नहीं […]

Advertisement
Parineeti- Raghav ने चुप-चाप कर ली सगाई? एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग!
  • May 8, 2023 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा बेहद जल्द राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में भी बंधने वाली हैं. हालांकि दोनों ने इस बारे में अभी तक सामने आकर कुछ नहीं कहा है. इन सब रुमर्स के बीच परिणीति और राघव को अक्सर एक साथ स्पॉट भी किया जा रहा है.

दरअसल कल रविवार को भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को मुंबई में बांद्रा में एक साथ स्पॉट किया गया है. इतना ही नहीं सबसे खास बात तो ये है कि इस दौरान परिणीति अपनी रिंग फिंगर में एक अंगूठी फ्लॉन्ट करती दिखाई दी जिससे कपल के इंगेजमेंट करने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Parineeti Chopra flaunts an engagement ring at her dinner date with alleged  beau Raghav Chadha? [VIEW PICS]

दोनों डिनर डेट पर हुए एक साथ स्पॉट

फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा मुंबई के एक रेस्टरोंट में डिनर डेट पर स्पॉट किए गए. इतना ही नहीं जब रेस्टोरेंट से बाहर निकले तो कपल को पैपराजी ने अपने कैमरे में क्लिक कर लिया. इस बीच ब्लैक जैकेट के साथ पेयर की हुई ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा क्लासी लग रही थीं. एक्ट्रेस अपने इस क्लासी लुक को एक छोटे से स्लिंग बैग और व्हाइट स्नीकर्स के साथ कंपलीट किया. वहीं दूसरी तरफ राघव ग्रे शर्ट और ब्लैक पैंट में काफी हैंडसम लग रहे थे.

Parineeti Chopra flaunts fancy ring amid engagement reports post enjoying a  dinner date with Raghav Chadha | PINKVILLA

परिणीति ने अपनी इंगेजमेंट रिंग की फ्लॉन्ट?

बता दें कि इस दौरान राघव के साथ डेट नाइट एंजॉय करने निकली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की रिंग फिंगर पर इस दौरान एक बड़ी सी डायमंड की अंगूठी नजर आई. इससे अब अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई हो चुकी है. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

 

 

Lok Sabha election 2019 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2019 ओपिनियन पोल सर्वे में एनडीए को जीत, यूपीए को भारी बढ़त

Academics 4 Namo Campaign: पीएम नरेंद्र मोदी के एकेडेमिक्स फॉर नमो अभियान से जुड़े देशभर के 1500 से भी ज्यादा प्रोफेसर, विचारक और बुद्धिजीवी

Advertisement