Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पुलवामा: 5 किलो IED के साथ आतंकियों का मददगार गिरफ्तार, एक और साजिश नाकाम

पुलवामा: 5 किलो IED के साथ आतंकियों का मददगार गिरफ्तार, एक और साजिश नाकाम

पुलवामा: एक बार फिर जम्मू कश्मीर में होने जा रही खतरनाक साजिश को नाकाम कर दिया गया है. जहां जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा से एक आतंकियों के सहयोगी को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तार रविवार को की गई है जहां आरोपी के पास से करीब 5 किलो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया है. […]

Advertisement
पुलवामा: 5 किलो IED के साथ आतंकियों का मददगार गिरफ्तार, एक और साजिश नाकाम
  • May 7, 2023 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पुलवामा: एक बार फिर जम्मू कश्मीर में होने जा रही खतरनाक साजिश को नाकाम कर दिया गया है. जहां जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा से एक आतंकियों के सहयोगी को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तार रविवार को की गई है जहां आरोपी के पास से करीब 5 किलो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया है. एक खतरनाक साजिश को नाकाम करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में ये कार्रवाई की है.

4 मई को हुआ था ‘ऑपरेशन ऑल आउट

कश्मीर जोन पुलिस ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है. फिलहाल मामला दर्ज़ कर जांच शुरू हो गई है. आतंकियों के पकड़े गए सहयोगी का नाम इशफाक अहमद बताया जा रहा है जिसे पुलवामा के अरिगम से अरेस्ट किया गया है. बता दें, बारामूला के वनिगम पयीन क्रीरी इलाके में 4 मई को ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ चलाते हुए सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को ढेर किया था. इन आतंकियों के पास से एक AK-47 भी बरामद की गई थी. सुरक्षाबलों को गांव में विशेष इनपुट से आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पता चला था. जिसके लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया था, जिसके तहत दो आतंकवादियों को ढेर किया गया था.

दो स्थानीय आतंकवादी ढेर

इस कार्रवाई को लेकर एडीजीपी कश्मीर ने बताया था ‘दोनों स्थानीय आतंकवादी हैं, प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हुए थे. इनकी पहचान शोपियां जिले के शाकिर माजिद नजर और हनान अहमद सेह के रूप में हुई. दोनों मार्च 2023 में आतंकी बने थे.’

Lok Sabha election 2019 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2019 ओपिनियन पोल सर्वे में एनडीए को जीत, यूपीए को भारी बढ़त

Academics 4 Namo Campaign: पीएम नरेंद्र मोदी के एकेडेमिक्स फॉर नमो अभियान से जुड़े देशभर के 1500 से भी ज्यादा प्रोफेसर, विचारक और बुद्धिजीवी

Advertisement