नई दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने मंडोली जेल से ही दिल्ली एलजी को पत्र लिखा है जिसमे उसने CM केजरीवाल पर कुछ आरोप लगाए हैं. सुकेश ने दावा किया है की केजरीवाल के सरकारी बंगले के लिए बड़ी संख्या में लाखों की महंगी चीजें खरीदीं थी जिसमें विजनेयर, राल्फ लॉरेन जैसी कंपनियों के लाखों रुपए […]
नई दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने मंडोली जेल से ही दिल्ली एलजी को पत्र लिखा है जिसमे उसने CM केजरीवाल पर कुछ आरोप लगाए हैं. सुकेश ने दावा किया है की केजरीवाल के सरकारी बंगले के लिए बड़ी संख्या में लाखों की महंगी चीजें खरीदीं थी जिसमें विजनेयर, राल्फ लॉरेन जैसी कंपनियों के लाखों रुपए के सामान शामिल हैं. सुकेश ने दावा किया कि CM अरविंद केजरीवाल ने अपने सरकारी आवास के रेनोवेशन के लिए महंगे फर्नीचर और बिस्तर मुझसे ही ख़रीदे थे जो की फिलहाल जांच के दायरे में है और उन सामानों के खरीद जांच की मांग भी की है.
सुकेश ने लेटर लिखकर सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने खुद जैतून के हरे रंग का गोमेद पत्थर से बना 12-सीटर डाइनिंग पहुंचाया जिसकी कीमत 45 लाख थी.
आरोप के मुताबिक केजरीवाल ने अपने और अपने बच्चे के बेडरूम के लिए 34 लाख की ड्रेसिंग टेबल खरीदी. साथ ही घर के लिए 18 लाख रुपये के 7 शीशे खरीदे थे. इसके अलावा चादरें, तकिए, गलीचे, और राल्फ लॉरेन से कुल 30 टुकड़े खरीदे थे. जिनकी कीमत 28 लाख रुपये है. 3 दीवार घड़ियां खरीदी गईं थी जिसकी कीमत 45 लाख है.
सुकेश ने कहा सारे फर्नीचर मैंने मुंबई और दिल्ली खरीदे थे जिसके लिए मैंने बिलिंग भी करवाई थी और ये सभी फर्नीचर इटली और फ्रांस से मंगाए गए थे. सुकेश ने कहा सभी फर्नीचर मेरे कर्मचारी ऋषभ शेट्टी द्वारा सीधे अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर पहुंचाए गए थे.
BJP ने दिल्ली सरकार पर कोविड महामारी के दौरान अरविंद केजरीवाल के आवास की रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाया है. वहीं केजरीवाल आवास के नवीनीकरण पर करोड़ो रूपए खर्च करने के मद्देनजर, दिल्ली LG ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को सभी प्रासंगिक रिकॉर्ड की जांच और अवलोकन कर रिपोर्ट पेश करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है.
Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी
Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात