Advertisement

कमरे में जहर की खाली शीशी और फांसी पर लटकी लाश- होटल का वो खौफनाक मंजर….

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 25 वर्षीय युवती ने होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को युवती ने होटल में चेक किया। शनिवार की सुबह (307) जब उसके कमरे में कोई हलचल नहीं हुई तो स्टाफ ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। परिवार […]

Advertisement
कमरे में जहर की खाली शीशी और फांसी पर लटकी लाश- होटल का वो खौफनाक मंजर….
  • May 6, 2023 9:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 25 वर्षीय युवती ने होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को युवती ने होटल में चेक किया। शनिवार की सुबह (307) जब उसके कमरे में कोई हलचल नहीं हुई तो स्टाफ ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। परिवार के मुताबिक, ईशा को उसका कोचिंग टीचर प्रताड़ित किया करता था। जिसकी वजह से ईशा काफी परेशान रहती थीं।

दरअसल शहर के लसूड़िया इलाके के होटल के कमरा नंबर 307 में ईशा जैन नाम की युवती ठहरी थी। शनिवार की सुबह होटल के स्टाफ ईशा के कमरे का दरवाजा सफाई करने के लिए खटखटा रहे थे। हालांकि काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। साथ ही स्टाफ को कमरे के भीतर कोई आवाज़ या किसी तरह की हलचल भी सुनाई नहीं दे रही थी।

 

 

➨ फंदे में शव, कमरे में बिखरा जहर

इसके बाद स्टाफ ने तुरंत इसकी सूचना अपने मैनेजर को दी और मैनेजर ने पुलिस को फोन किया। पुलिस टीम ने ईशा को दरवाजा खोलने के लिए कई बार आवाज़ भी लगाई। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने आखिर में उसे तोड़ दिया। इसके बाद अंदर देखा तो ईशा रस्सी से लटकी हुई थी। साथ ही कमरे में जहर की कई शीशियां भी बिखरी पड़ी थीं। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ईशा के परिवार से राब्ता किया। इसके साथ ही पुलिस ने होटल के सुरक्षा कैमरे भी चेक किए।

 

➨ कोचिंग टीचर ने ईशा को मार डाला

खबर है कि ईशा के मामा लोकेश गंगवाल ने पुलिस को बताया कि ईशा वर्षों से एक कोचिंग सेंटर के एक टीचर के कांटेक्ट में थी। वह ईशा से करीब 10 साल बड़े हैं। यह उसे काफी समय से परेशान कर रहा था। इस वजह से ईशा की सगाई भी टूट गई थी। करीब दो महीने पहले ईशा की दूसरे लड़के से शादी हुई थी इस संबंध में पुलिस का कहना है कि ईशा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दो दिन पहले सदर बाजार थाने में दर्ज कराई गई थी। पीड़ित परिवार ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है। शव का पोस्टमार्टम किया गया है। साथ ही मामला दर्ज किया गया था और मामले की तहकीकात की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Advertisement