लखनऊ: यूपी के शामली जिले से एक आशिक़ की हैरान करने वाली करतूत सामने आई है। कहते है कि जब किसी से मोहब्बत हो जाए और परवान चढ़ जाए तो आशिक़ किसी भी हद तक चला जाता है। ऐसे में आशिक़ सभी बंधनों को दरकिनार कर देता है और अपने प्यार को हासिल करने में […]
लखनऊ: यूपी के शामली जिले से एक आशिक़ की हैरान करने वाली करतूत सामने आई है। कहते है कि जब किसी से मोहब्बत हो जाए और परवान चढ़ जाए तो आशिक़ किसी भी हद तक चला जाता है। ऐसे में आशिक़ सभी बंधनों को दरकिनार कर देता है और अपने प्यार को हासिल करने में लग जाता है। शामली से भी इसी तरह का मामला सामने निकल कर आया है। यहां पर एक आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड को तोहफा देने के लिए एक स्कूल से लाखों रुपए चोरी कर लिए। आरोपी शख्स ने अपने साथी के साथ मिलकर इस हैरान कर देने वाली वारदात को अंजाम दे दिया।
बता दें कि पूरा मामला शामली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां 17-18 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों ने स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात में स्कूल कैश डेस्क पर रखे करीब साढ़े छह लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए। पुलिस ने जब घटनास्थल का मुआयना किया तो उसी वक्त पुलिस को लगा कि वारदात को अंजाम किसी जानने वाले ने दिया है। इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस कैमरे व अन्य स्रोतों की तलाश शुरू की।
इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि जिस शख्स ने स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है वह उसी स्कूल में गाड़ी चलाता है। आरोपी शख्स स्कूल की वैन पर ड्राइवर है। जब पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि सुफियान नाम के शख्स ने अपने दोस्त वसीम के साथ मिलकर इस पूरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सारे भेद खोल दिए। आरोपियों ने चोरी के बाद रकम को दो हिस्सों में बांट दिया था और बाकी के पैसों का एक गिफ्ट पैक बनवाया और अपनी प्रेमिका को दे आया था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ईद का मौका था और उसे अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना था। जिसके चलते से उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर स्कूल में चोरी की वारदात की साज़िश रच डाली क्योंकि वह शख्स स्कूल में ही ड्राइविंग का काम करता था। इसकी वजह से उसे इस बात का मालूम था कि उसे किस काउंटर से स्टाफ को सैलरी मिलती है और सारा कैश कहां पर रखा होता है। दोनों स्कूल में पेड़ के सहारे पीछे की तरफ से स्कूल के अंदर घुसे और उसके बाद पेचकस की मदद से कैश काउंटर वाले कमरे की खिड़की का शीशा उतार लिया और फिर वहां से अंदर घुसकर और पूरी चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।