Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SCO Summit: पाक-चीन कॉरिडोर पर बोले एस जयशंकर, कनेक्टिविटी सही पर किसी की संप्रभुता का उल्लंघन नहीं…

SCO Summit: पाक-चीन कॉरिडोर पर बोले एस जयशंकर, कनेक्टिविटी सही पर किसी की संप्रभुता का उल्लंघन नहीं…

नई दिल्ली। गोवा के पणजी में शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO Summit की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है। इसनें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदानी ने भी हिस्सा लिया। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान चाईना कनेक्टिविटि पर बड़ा बयान दिया है। SCO समिट में एस जयशंकर ने ये कहा तथाकथित पाकिस्तान-चीन कॉरिडोर […]

Advertisement
पाक-चीन कॉरिडोर पर बोले एस जयशंकर, कनेक्टिविटी सही पर किसी की संप्रभुता का उल्लंघन नहीं...
  • May 5, 2023 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। गोवा के पणजी में शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO Summit की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है। इसनें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदानी ने भी हिस्सा लिया। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान चाईना कनेक्टिविटि पर बड़ा बयान दिया है।

SCO समिट में एस जयशंकर ने ये कहा

तथाकथित पाकिस्तान-चीन कॉरिडोर को लेकर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि एसीओ बैठक में हमने दो बार स्पष्ट कर दिया है कि कनेक्टिविटि विकास के लिए जरूरी है, लेकिन ये किसी भी देश की संप्रभुता और क्षेत्रिय अंखडता का उल्लंघन नहीं कर सकती है।

भारत का अभिन्न अंग है जम्मू कश्मीर

गोवा में हो रहे SCO समिट की बैठक में पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान एस जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि, ‘जम्मू-कश्मीर भारत के एक अभिन्न अंग है, जैसे देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जी-20 की बैठकें हो रही हैं, वैसे ही जम्मू-कश्मीर में भी ये मीटिंग हो रही है। इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है।’

आर्टिकल 370 हटना इतिहास बन गया

इस दौरान भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि आर्टिकल 370 का जम्मू कश्मीर से हटना अब इतिहास बन चुका है। जितना जल्दी आप इसे समझ पाए उतना बेहतर होगा। चीन के साथ भारत के मौजूदा संबंधों पर जयशंकर ने कहा कि चीन के साथ सीमा पर हालात सुलझने तक संबंध सामान्य नहीं हो सकते।

Advertisement