Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इत्लु श्रावणी के जीवन की कहानी, आपका हौसला और विश्वास बढ़ाएगी

इत्लु श्रावणी के जीवन की कहानी, आपका हौसला और विश्वास बढ़ाएगी

नई दिल्ली: अक्सर लोग अपनी जीवन की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है. इन दिनों एक ऐसी ही कहानी इत्लु श्रावणी नाम के महिला ने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर शेयर की है. शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जब मैं अपनी स्कूली शिक्षा में थी और लोग मुझसे पूछते थे कि आपका रोल […]

Advertisement
इत्लु श्रावणी के जीवन की कहानी, आपका हौसला और विश्वास बढ़ाएगी
  • May 5, 2023 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अक्सर लोग अपनी जीवन की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है. इन दिनों एक ऐसी ही कहानी इत्लु श्रावणी नाम के महिला ने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर शेयर की है. शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जब मैं अपनी स्कूली शिक्षा में थी और लोग मुझसे पूछते थे कि आपका रोल मॉडल कौन है, तो मैं अब्दुल कलाम सर कहता थी, उस समय मैं रोल मॉडल का सही अर्थ नहीं जानता थी, बाद में जब मैं यूके आई तो मैं 20 किलो वजन उठा रही थी।

पर्सन, दिन में 20 घंटे काम करना, सुरक्षित प्लेसमेंट और मेरी कहानी मेरे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित हुई, मुझे ऐसा लगा कि मैंने पहले ही कहीं देख लिया है, हां यह मेरी मां है जो अपनी भावनाओं पर कड़ी मेहनत, मजबूत और जिद्दी है, जब मेरे पिता का निधन हो गया तब 35 साल की उम्र में भगवान ने एक मासूम औरत को दो बच्चों के साथ सड़कों पर छोड़ दिया, वह बहुत रोई और एक साल तक बिना किसी आय के बच्चों के साथ बहुत संघर्ष किया, उसके लिए जीवन कभी आसान नहीं था और हर एक मां के लिए मेरे पास जो साहस और शक्ति है, वह सिर्फ इसलिए है क्योंकि मैं उसे देखते हुए बड़ा हुई हूं, तब मुझे एहसास हुआ कि मेरी मां मेरी आदर्श हैं, जो मुझे उस जीवन के लिए प्रेरित करती हैं जो मैं जी रही हूं। आज के वीडियो में मुझे उनके कार्यस्थल पर जाने का मौका मिला, इस अवसर पर आप सभी के साथ उनकी कहानी साझा करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है. हर चीज के लिए धन्यवाद मम्मी।

इस कहानी को इंस्टाग्राम पर Itlu_Shravani नाम के यूजर ने इस पोस्ट को शेयर किया है, शेयर होने के बाद अबतक इस पोस्ट को 12 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कई लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि आपकी मां महान हैं, मां सबसे मजबूत स्तंभ हैं, आपने उन्हें बहुत गौरवान्वित किया है।

 

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement