बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में बजरंग दल और पीएफआई का मद्दा गरम हो गया है. बीजेपी आज शाम को कर्नाटक के हर हनुमान मंदिर में हमुमान चालीसा का पाठ करेगी. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पीएफआई और बजरंग दल को बैन करने की बात कही है. उसी के बाद से बीजेपी ने कांग्रेस पर लगातार […]
बेंगलुरु : विधानसभा चुनाव में बजरंग दल और पीएफआई का मद्दा गरम हो गया है. बीजेपी आज शाम को कर्नाटक के हर हनुमान मंदिर में हमुमान चालीसा का पाठ करेगी. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पीएफआई और बजरंग दल को बैन करने की बात कही है. उसी के बाद से बीजेपी ने कांग्रेस पर लगातार हमला बोल रही है.
वीरप्पा मोइली ने दिया बयान
कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम वीरप्पा मोईली ने कहा कि बजरंग दल को बैन करने का कोई इरादा नहीं है. वीरप्पा मोईली ने कहा कि हम अपने घोषणापत्र में पीएफआई और बजरंग दल दोनों को बैन करने की बात कही है. उन्होंने स्पष्ट किया जितने भी कट्टरपंथी संगठन है उनको बैन किया जाएगा. बजरंग दल को कर्नाटक सरकार नहीं बैन कर सकती है. दिन-रात बीजेपी के नेता सरदार पटेल की पूजा करते है लेकिन उन्होंने ही आरएसएस को बैन किया था लेकिन उसके बाद जवाहरलाल नेहरू ने उनके इस फैसले को रद्द किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की जमकर आलोचना की और कहा कि ये हनुमान जी को ताले में बंद करने का संकल्प ले रखा है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस शुरु से हिंदू विरोधी रही है और भगवान को ताले में बंद करने की कोशिश करती है. कांग्रेस ने भगवान राम को ताले में बंद रखा अब हनुमान जी को ताला में बंद रखना चाहती है.
10 मई को वोटिंग, 13 को नतीजे
गौरतलब है कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होगा. राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 104 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 80 सीटे आई थी. जेडीएस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन 13 महीने में ही कुछ विधायकों के बागी होने के बाद सरकार गिर गई. जिसके बाद बागियों की मदद से बीजेपी ने राज्य में अपनी सरकार बनाई.
Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी
Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात