हैदराबाद : आईपीएल अब अपने चरम पर पहुंच गया है. आज 47वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. केकेआर 9 मैच खेल चुकी है जिसमें उसको 3 मैच में जीत और 6 मैच […]
हैदराबाद : आईपीएल अब अपने चरम पर पहुंच गया है. आज 47वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. केकेआर 9 मैच खेल चुकी है जिसमें उसको 3 मैच में जीत और 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी 9 मैच खेल चुकी है और उसकी भी यही स्थिति है.
हैदराबाद में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है जिसके वजह से ज्यादा समय तक पिच को कवर किया गया था. पिच पर नमी है जिसकी वजह से तेज गेंदबाजों को फायदा मिलने के आसार है. हैदराबाद की पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई है. लेकिन इस सीजन में इस पिच पर स्पिनरों को काफी मदद मिल रही है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है. अगर पिछले 4 मुकाबले की बात करे तो तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 150 रन है. अगर बॉलरो के स्ट्राइक रेट की बात करे तो स्पिनरों का 19.3 है और इकोनॉमी 7.70 हैं. वहीं तेज गेंदबाज भी इसी के आसपास है. तेद गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट 19.7 और 8.18 इकोनॉमी है.
कोलकाता नाईट राइडर्स की कप्तानी नीतीश राणा कर रहे है. इस सीजन में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है. पिछले मैच में गुरबाज ने शानदार बल्लेबाजी की थी. रसेल भी फॉर्म में आ गए जिससे आने वाले मैच में केकेआर को फायदा मिलेगा. तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले अय्यर मौजूदा आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. तेज गेंदबाज उमेश यादव की अगुवाई में बॉलर काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. वहीं स्पिनर सुनील नरेन गेंद और बल्ले से कमाल दिखा रहे है. उसके बावजूद टीम को जीत नसीब नहीं हो रही है.
सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी एडेन मार्करम कर रहे है. मार्करम बहुत अच्छी बल्लेबाजी और कप्तानी कर रहे है. हैदराबाद के बॉलर कमाल की बॉलिंग कर रहे है. पूर्व क्रिकेटरों ने कहा कि इस सीजन में सबेस अच्छी बॉलिंग हैदराबाद के पास है उसके बावजूद वे फायदा नहीं उठा पा रहे है. सलामी बल्लेबाजी मयंक अग्रवाल कुछ खास प्रदर्शन नहीं पा रहे है. तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है.
Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी
Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात