नई दिल्ली: अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी इस समय विवादों से घिरी हुई है जो रिलीज़ से पहले ही हंगामे का कारण बनी हुई है. इस बीच फिल्म के मेकर्स ने बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को यूट्यूब पर फिल्म का नया टीज़र रिलीज़ किया है. इस नए टीज़र में फिल्म का इंट्रोडक्शन […]
नई दिल्ली: अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी इस समय विवादों से घिरी हुई है जो रिलीज़ से पहले ही हंगामे का कारण बनी हुई है. इस बीच फिल्म के मेकर्स ने बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को यूट्यूब पर फिल्म का नया टीज़र रिलीज़ किया है. इस नए टीज़र में फिल्म का इंट्रोडक्शन बदला हुआ है जिसमें 32 हजार महिलाओं से जुड़ा दावा हटा दिया गया है.
दरअसल फिल्म के प्रोड्यूसर ने अब फिल्म में बड़ा बदलाव किया है जिसके नए टीज़र के इंट्रो से ‘केरल से 32 हजार महिलाएं गुमशुदा’ वाली बात हटा ली गई है. ये आंकड़ा अब 32 हजार से केवल 3 पर आ गया है. अब नए टीज़र में बताया गया है कि ये कहानी तीन महिलाओं के ऊपर आधारित है जिनका ब्रैनवॉश कर दिया जाता है. जिसके बाद वह इस्लाम कबूल कर लेती हैं. बाद में उन्हें हकीकत का पता चलता है लेकिन उन्हें तब तक आतंकी बनने पर मजबूर कर दिया जाता है.
बता दें, फिल्म के टीज़र में दिखाए गए आंकड़ों को लेकर पहले ही कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. इस फिल्म को लेकर अभी भी बहस जारी है जहां कई लोग इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं. विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने कहा है कि उनका रुख स्पष्ट है जहां फिल्म के मेकर्स अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर अफवाहें फैला रहे हैं. लेकिन इससे उचित तरीके से निपटा जाएगा और फिल्म पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की जाएगी. बता दें,केरल हाईकोर्ट में फिल्म को लेकर याचिका दायर की जा चुकी थी जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग पर बैन लगाने की मांग की गई थी.
इतना ही नहीं कुछ संगठनों ने यहां तक कह दिया था कि यदि इस फिल्म में किए गए दावों को कोई सच साबित करता है तो उसे नकद इनाम दिया जाएगा. इसी कड़ी में मुस्लिम यूथ लीग की केरल राज्य समिति ने एक करोड़ की इनाम राशि रखी थी. इसके उलट दक्षिणपंथी कार्यकर्ता और हिंदू सेवा केंद्र के संस्थापक प्रतीश विश्वनाथ ने इस बात को गलत साबित करने वाले के लिए 10 करोड़ की पेशकश की थी कि केरल से कोई भी IS में शामिल होने के लिए सीरिया नहीं गया है. हालांकि इन सभी विवादों के बीच फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का टीज़र ही हटा दिया है.
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन