नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा डेटिंग की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. काफी दिनों से दोनों की शादी को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं. कई बार दोनों की सगाई को लेकर भी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं हालांकि ये सभी रिपोर्ट्स […]
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा डेटिंग की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. काफी दिनों से दोनों की शादी को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं. कई बार दोनों की सगाई को लेकर भी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं हालांकि ये सभी रिपोर्ट्स गलत साबित हुई हैं. अब खबर सामने आ रही है कि इसी महीने दोनों शादी करने वाले हैं.
दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में परिणीति और राघव की सगाई की डेट्स को लेकर दावा किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा 13 मई को दिल्ली में सगाई करेंगे. इस खबर से परिणीति के फैंस में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है जहां उन्हें राघव की दुल्हन के तौर पर देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं. हालांकि इन ख़बरों पर ना तो परिणीति ने कोई प्रतिक्रिया दी है और ना ही राघव चड्ढा ने कुछ कहा है. ऐसे में हम भी इस तरह की खबर की पुष्टि नहीं करते है.
खबरों की मानें तो दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं। दोनों तब से एक-दूसरे को जानते हैं जब से वे इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहे थे। परिणीति ने अपनी पढ़ाई मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल में की। वहीं राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अपनी पढ़ाई पूरी की। इग्लैंड में परिणीति और राघव को ‘भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स’ से नवाजा गया था। इसमें ब्रिटिश यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया था।
परिणीति चोपड़ा की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्मों की बात की जाए तो वो कोड नेम तिरंगा और ऊंचाई हैं। कोड नेम तिरंगा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई थी। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही चमकीला और कैप्सूल गिल में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत लेडिज वर्सेज रिकी फिल्म से की थी। इसके अलावा वो इश्कजादे, हंसी तो फंसी, दावत-ए- इश्क, किल दिल और गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।