नई दिल्ली: जंगल के राजा (बाघ) को देखकर हर कोई डर के मारे कांप जाता है. कभी-कभी सड़कों पर भी बाघ देखने को मिल जाते है. हाल ही में आईएफएस के अधिकारी परवीन कस्वां ने यूपी से गुजरने वाले एक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पानी पीते हुए एक बाघ का वीडियो शेयर किया है. इस […]
नई दिल्ली: जंगल के राजा (बाघ) को देखकर हर कोई डर के मारे कांप जाता है. कभी-कभी सड़कों पर भी बाघ देखने को मिल जाते है. हाल ही में आईएफएस के अधिकारी परवीन कस्वां ने यूपी से गुजरने वाले एक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पानी पीते हुए एक बाघ का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जंगली बाघ को सड़क के किनारे पानी पीते हुए देखा जा सकता है, जबकि दोनों तरफ रुका ट्रैफिक जंगल के राजा का पानी पीने तक इंतजार करता है।
भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कस्वां ने बाघ का वीडियो अपने ट्वीटर अकांउट पर अपलोड किया है, अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा है कि राह का रोड़ा, कतर्नियाघाट WLS से। मूल रूप से इस बाघ का वीडियो IFS अधिकारी आकाश दीप बधावन ने अपने ट्वीटर अकांउट पर अपलोड किया था, उन्होंने अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि अभयारण्य के बफर क्षेत्र में रेंज अधिकारी कतर्नियाघाट द्वारा आज सुबह वीडियो बनाया गया है।
The road stopper !! From Katarniaghat WLS. @aakashbadhawan pic.twitter.com/etxOeJLF5B
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 1, 2023
परवीन कस्वां द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को 76 हजार से अधिक लोग देख चुके है. वहीं इस वीडियो को डेढ़ हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है. बाघ के इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जिम्मेदार इंसान अपने लिए और जंगली जानवर के लिए एक सुरक्षित दूरी बनाए रखते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा कि अधिक प्रभावशाली वाहनों की सम्मानजनक दूरी है। तीसरे यूजर ने लिखा कि स्थानीय लोग कितने सब्र से जानवर को हक दे रहे हैं. कहीं हमें यह स्वीकार करने की आवश्यकता है कि स्थानीय लोग हर चीज के लिए उन्हें दोष देने के बजाय प्रकृति के साथ जीना जानते हैं।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “