नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के सीनीयर जस्टिस तीर्थ सिंह ठाकुर देश के अगले मुख्य न्यायधीश होंगे. खबरों के अनुसार 2 दिसंबर को रिटायर हो रहे चीफ जस्टिस एचएल दत्तू ने केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी है, जिसमें उन्होंने जस्टिस तीर्थ सिंह ठाकुर को देश का अगला चीफ जस्टिस बनाने की बात रखी है.
नियमों के अनुसार सीनीयर जज ही चीफ जस्टिस बनते हैं और सीनीयर जस्टिस तीर्थ सिंह ठाकुर को चीफ जस्टिस बनाने की बात सामने आ रही है. इस सिफारिश को केंद्र सरकार राष्ट्रपति के पास भेजेगी जिसके बाद राष्ट्रपति की मुहर पर ही जस्टिस ठाकुर देश के अगले मुख्य न्यायधीश बन पाएंगे.
बता दें कि बीसीसीआई में श्रीनिवासन मामले की सुनवाई और शारदा मामले की निगरानी जस्टिस ठाकुर की बेंच ही कर रही है.