Advertisement

Met Gala 2023: इवेंट में व्हाइट गाउन पहने नजर आईं आलिया भट्ट, अपनी खूबसूरती से बिखेरा जलवा

मुंबई: मेट गाला (Met Gala) 2023 का आखिरकार आगाज हो चुका है. इस बार इस इवेंट में बॉलीवुड की सबसे मशहूर और मोस्ट टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपना डेब्यू किया है. इस इवेंट में आलिया भट्ट व्हाइट गाउन पहनें नजर आई थीं और वो किसी अप्सरा से कम नहीं […]

Advertisement
Met Gala 2023: इवेंट में व्हाइट गाउन पहने नजर आईं आलिया भट्ट, अपनी खूबसूरती से बिखेरा जलवा
  • May 2, 2023 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: मेट गाला (Met Gala) 2023 का आखिरकार आगाज हो चुका है. इस बार इस इवेंट में बॉलीवुड की सबसे मशहूर और मोस्ट टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपना डेब्यू किया है. इस इवेंट में आलिया भट्ट व्हाइट गाउन पहनें नजर आई थीं और वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी. वहीं एक्ट्रेस ने भी अपने हिडन लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है.

आलिया भट्ट का मेट गाला में डेब्यू, खूबसूरती से ढाया कहर, बहन शाहीन ने कहा- एंजेल!

गाला इवेंट में आलिया का जलवा

इस साल अपने मेट गाला डेब्यू के लिए, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ एक्ट्रेस ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा मोतियों से सजा एक अप्सरा जैसा व्हाइट गाउन कैरी किया था. वहीं अब आलिया की मेट गाला इवेंट से ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है. साथ ही इन सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होब रही इन तस्वीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट ने इस साल 2023 के हुए मेट गाला इवेंट में अपने लुक को मैचिंग ग्लव्स और यूनिक ईयररिंग्स पहनकर और भी आकर्षित बनाया. इतना ही नहीं मेट गाला इवेंट में आलिया भट्ट के हेयर स्टाइल की बात करें तो अभिनेत्री मिडल पार्टिंग के साथ काफी स्टाइलिश दिख रही थीं.

.

Met Gala 2023: Alia Bhatt Floats Like An Angel In Debut. Did Someone Say Slay?

आलिया भट्ट की बहन ने शेयर की फोटोज

आलिया भट्ट के शानदार लुक की तस्वीरों को इस इवेंट की ऑफिशियल वेब साइट पर अपलोड किया गया है. वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री की बहन शाहीन भट्ट ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की है. आलिया की बहन शाहीन ने एक्ट्रेस की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें एंजेल कैप्शन दिया है. आलिया भट्ट ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम आकउंट पर फैंस के लिए अपनी खूबसूरत व्हाइट गाउन की फोटोज शेयर की हैं.

 

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल

Advertisement