लखनऊ। आज आईपीएल का 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जांयट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहा है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और लखनऊ को गेंदबाजी का न्यौता दिया है। अच्छी पारी की थी उम्मीद आज बॉलीवुड एक्ट्रेस […]
लखनऊ। आज आईपीएल का 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जांयट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहा है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और लखनऊ को गेंदबाजी का न्यौता दिया है।
आज बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का जन्मदिन है। इस खास मौके पर सबको विराट कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन विराट कोहली आज के मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए।
बता दें कि आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और लखनऊ को गेंदबाजी का न्यौता दिया। विराट की टीम का ये फैसला बहुत ही गलत साबित हुआ। आरसीबी के पारी की शुरुआत करने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस उतरे। कोहली ने 30 गेंदों पर 31 रनों की छोटी और धीमी पारी खेली।
फाफ ने दूसरे छोर पर 40 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। विराट और फाफ के अलावा आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं पाया। आज विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का बर्थडे है, ऐसे में पूरी आरसीबी फैंस को कोहली से एक लंबी और आकर्षक पारी खेलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।