Advertisement

Karnataka Election: अजान की आवाज सुनकर राहुल गांधी ने रोका भाषण, वीडियो हुआ वायरल

बेंगलुरु। राहुल गांधी इस समय कर्नाटक के तुमकुरु में आगामी विधानसभा को लेकर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है। इसी दौरान रैली में एक अनोखा नाटकीय मोड़ आया। बता दें, जिस वक्त राहुल गांधी अपना भाषम दे रहे थे। इसी दौरान अजान शुरू हो गई। जिसके बाद वेणुगोपाल के कहने पर राहुल गांधी ने अपने भाषण […]

Advertisement
Karnataka Election: अजान की आवाज सुनकर राहुल गांधी ने रोका भाषण, वीडियो हुआ वायरल
  • May 1, 2023 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु। राहुल गांधी इस समय कर्नाटक के तुमकुरु में आगामी विधानसभा को लेकर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है। इसी दौरान रैली में एक अनोखा नाटकीय मोड़ आया। बता दें, जिस वक्त राहुल गांधी अपना भाषम दे रहे थे। इसी दौरान अजान शुरू हो गई। जिसके बाद वेणुगोपाल के कहने पर राहुल गांधी ने अपने भाषण को रोक दिया साथ ही सभी लोगों शांति बनाए रखने की अपील भी की।

वीडियो हुआ वायरल

बता दें, इस घटना का वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब राहुल गांधी भाषण दे रहे थे। तभी कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी  पास आकर उन्हें अजान के बारे में बताया, जिसके बाद राहुल गांधी ने अपना भाषण रोक दिया।

40 प्रतिशत कमीशन लेते हैं

राहुल गांधी ने रैली में कहा कि कर्नाटक की जनता ने बीजेपी सरकार को 40% सरकार कहा, जिसका मतलब है कि वे जनता से 40 फीसदी कमीशन चुराते हैं। प्रधानमंत्री मोदी को भी इसकी जानकारी थी। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की।

बीजेपी ने सरकार चोरी की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को नहीं चुना था। उन्होंने विधायकों को पैसा देकर खरीदा। भाजपा ने लोकतंत्र नष्ट कर कर्नाटक में सरकार की चोरी की थी। भाजपा ने सिर्फ पैसे के बल पर राज्य में अपनी सरकार बनाई।

Advertisement