Advertisement

यौन शोषण के आरोपों से घिरे बृज भूषण का विवादित बयान, महिलाओं को लेकर कहीं ये बात

नई दिल्ली। महिला पहलवानों के आरोपों से घिरे डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने टीवी  इंटरव्यू के दौरान विवादित बयान दिया है। बता दें, बृजभूषण ने कहा कि अक्सर उनके ऊपर आरोप लगाए जाते हैं कि उन्होंने 1000 महिलाओं का यौन शोषण किया है। ऐसा लगता है कि मैं शिलाजीत से […]

Advertisement
यौन शोषण के आरोपों से घिरे बृज भूषण का विवादित बयान, महिलाओं को लेकर कहीं ये बात
  • May 1, 2023 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। महिला पहलवानों के आरोपों से घिरे डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने टीवी  इंटरव्यू के दौरान विवादित बयान दिया है। बता दें, बृजभूषण ने कहा कि अक्सर उनके ऊपर आरोप लगाए जाते हैं कि उन्होंने 1000 महिलाओं का यौन शोषण किया है। ऐसा लगता है कि मैं शिलाजीत से बनी रोटियां खाता हूं।

क्या बोले बृजभूषण ?

बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि, पहले मेरे ऊपर 100 लोगों के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा, फिर कहा जाने लगा कि मैनें 1000 लोगों के साथ किया है। क्या मैं शिलाजीत से बनी रोटियां खाता हूं ? साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि ये पहलवान राजनीति से प्रेरित होकर ये विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मेरे ऊपर लगे आरोप सही साबित होते है तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। बता दें, पिछले कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली कई महिला पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर में प्रदर्शन कर रही है। ये पहलवान मांग कर रहे हैं कि सरकार बृज भूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाले निगरानी पैनल के निष्कर्षों को सभी के सामने लाए।

दिल्ली पुलिस ने एफआईआर की दर्ज

बता दें, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश देने के बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं। ये एफआईआर सात महिला पहलवानों द्वारा भाजपा सांसद पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के मामले में दर्ज की गई है। पहली एफआईआर नाबालिग पहलवान के आरोपों के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत की गई है। वहीं दूसरी एफआईआर महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने से संबंधित है।

Advertisement