IPL : रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया

चेन्नई : आईपीएल का 41वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. वहीं पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान […]

Advertisement
IPL : रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया

Vivek Kumar Roy

  • April 30, 2023 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चेन्नई : आईपीएल का 41वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 4 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. वहीं पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर मैच को जीत लिया. पंजाब किंग्स ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीता.

कॉनवे ने खेली शानदार पारी

चेन्नई ने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली. वहीं उनका साथ देने आए डेव्हन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 52 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली. कॉनवे ने 92 रन की पारी में 16 चौके और एक छक्के लगाए. वहीं तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने 17 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली.

पंजाब किंग्स के बॉलरों ने औसत प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं सैम कुर्रन, राहुल चहर और रजा को एक-एक सफलता मिली.

लिविंगस्टोन ने लुटी महफिल

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की. ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं कप्तान शिखर धवन ने 28 रन की पारी खेली. वहीं चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 छक्के और एक चौके लगाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा ने 21 रन बनाए.

चेन्नई के बॉलरों काफी महंगे साबित हुए. तुषार देशपांडे को 3 विकेट मिला पर 49 रन खर्च कर दिए. वहीं जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर 2 विकेट लिए. पंजाब किंग्स ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया.

Advertisement