Advertisement

महाराष्ट्र: ठाणे में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हुई

ठाणे: रविवार का दिन महाराष्ट्र के लिए भयावह रहा जहां ठाणे जिले के भिवंडी शहर में तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. इस इमारत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल मौके पर बचाव अभियान जारी है जहां से अब तक कुल 14 लोगों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाला जा चुका […]

Advertisement
महाराष्ट्र: ठाणे में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हुई
  • April 30, 2023 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

ठाणे: रविवार का दिन महाराष्ट्र के लिए भयावह रहा जहां ठाणे जिले के भिवंडी शहर में तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई. इस इमारत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल मौके पर बचाव अभियान जारी है जहां से अब तक कुल 14 लोगों को सुरक्षित मलबे से बाहर निकाला जा चुका है. बचाव कार्य में कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

बिल्डर हुआ गिरफ्तार-FIR दर्ज़

दरअसल रविवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में तीन मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि बचाव अभियान के बाद 14 लोग सही सलामत मलबे से बाहर निकाले जा चुके हैं. नारपोली पुलिस ने भिवंडी इमारत ढहने के मामले में बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है जहां पुलिस ने बिल्डर इंद्रपाल पाटिल को हिरसात में लिया है. बिल्डर इंद्रपाल पाटिल के खिलाफ IPC की धारा 304 (2), 337, 338 और 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नहीं हो पाई पहचान

बताया जा रहा है कि इस इमारत के ऊपर चार परिवार रह रहे थे. ईमारत के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर गोदाम था जबकि ऊपरी मंजिल पर चार परिवार साथ रह रहे थे. जानकारी के अनुसार ढांचा गिरने के समय कुछ मजदूर ग्राउंड फ्लोर पर थे। दमकलकर्मियों समेत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम कर्मी बचाव अभियान में जुट गई है. दरअसल ये पूरा हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सामने आया. इस बीच NDRF और SDRF की टीम ने मलबे से एक व्यक्ति का शव बाहर निकला है जिसकी उम्र 35 साल से 40 साल के बीच बताई जा रही है लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल के लिए सभी घायलों को भिवंडी के इंदिरा गांधी मेमोरियल (आईजीएम) अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी

Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात

Advertisement